Chhattisgarh

छठ घाट पहुंचे सीएम के निज सहायक कौशिक

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – सूर्य देव की उपासना लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा पर माननीय मुख्यमंत्री के निज सहायक तुलसी कौशिक आज व्यास तालाब बिरगांव पहुंचे। यहां उन्होंने अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य देकर प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना की। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये हिमांशु साहू ने अरविन्द तिवारी को बताया कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा में आज का वातावरण भक्ति और उल्लास के अद्भुत रंगों से रंग नजर आया।

बिरगांव के हृदय स्थल स्थित व्यास तालाब पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा , जहाँ सोमवार की संध्या बेला में श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। मंगलमय वातावरण में गूंजते छठ गीतों और जलती दीपों की पंक्तियों ने पूरे घाट को एक दिव्य ज्योति में नहला दिया। वहीं प्रशासन द्वारा घाटों पर साफ-सफाई , प्रकाश व्यवस्था और सुगम मार्गों का विशेष प्रबंध किया गया है , जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। आज महिलाओं , बच्चों और युवाओं में छठ पर्व को लेकर असाधारण उत्साह देखा गया।

बताते चलें परंपरागत वेशभूषा में सजी महिलायें , सिर पर सुपली और दौरे लिये जब घाट की ओर अग्रसर हुईं , तो दृश्य किसी लोकगाथा से कम नहीं प्रतीत हुआ। और इसी कड़ी में मंगलवार की प्रातःकालीन बेला में श्रद्धालु उदयाचल सूर्य को उषा अर्घ्य अर्पित करेंगे , जिसके साथ चार दिवसीय इस व्रत का पावन समापन होगा। यह पर्व केवल पूजा का अवसर नहीं बल्कि सदियों से चली आ रही उस लोक परंपरा का प्रतीक है , जिसमें सूर्य देव और छठी मईया के प्रति असीम कृतज्ञता और तपस्या का भाव निहित है। यह ना केवल श्रद्धा का प्रतीक है , बल्कि लोक संस्कृति की उस जीवंत परंपरा का उत्सव है जो हर वर्ष हमें अपनी जड़ों की ओर लौटने की प्रेरणा देता है। बिरगांव व्यास तालाब के घाटों पर आज सचमुच आस्था और उमंग का अद्भुत संगम देखने को मिला , जहाँ सूर्य की किरणों के साथ झिलमिलाता हर दीप, मानवता की अटूट श्रद्धा का प्रतीक बन गया।

छठ घाट पर कार्यक्रमों की समाप्ति पश्चात वे माँ बंजारी मंडल के भाजपा महामंत्री देवेश्वर साहू के निवास पहुंचकर स्थानीय लोगो से सौजन्य भेंट मुलाकात भी किये। इस अवसर पर आदित्यवाहिनी प्रदेशाध्यक्ष टीकाराम साहू , मंडल अध्यक्ष भागीरथी यादव , महामंत्री श्रीमती कृष्णा वर्मा , पार्षद शकुन साहू , चंदेश्वर पटेल , संतोष वर्मा और टाकेश देवांगन , गौतम साहू , अवनीश विश्वकर्मा , सुनील साहू , सुनील साहू , सुरेंद्र साहू , मनीष विश्वकर्मा , नीरज विश्वकर्मा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button