सीतामऊ कृषि उपज मंडी में व्यापारी के 6 लाख चोरी: व्यापारी के मुनीम ने टेबल पर रखे थे रुपए, नजर हटते ही पैसे हुए गायब

[ad_1]

मंदसौर27 मिनट पहले

मंदसौर के सीतामऊ कृषि उपज मंडी मैं व्यापारी कि दुकान से दिनदहाड़े बदमाशों ने 6 लाख उड़ा लिए। सुबह मंडी व्यापारी अपने घर से कृषि मंडी में उपज की खरीदी के लिए रुपए लेकर आया था।

व्यापारी ने मुनीम कुशाल सिंह को रुपए से भरी थेली दी थी इसी दौरान मुनीम काम में व्यस्त हो हुआ और बदमाशों ने नजर हटते ही वारदात को अंजाम दे दिया। जानकारी के अनुसार सीतामऊ कृषि उपज मंडी में आज दोपहर के वक्त बालाजी ट्रेडिंग फर्म के संचालक संजय पोरवाल अपने घर से 6 लाख और सीतामऊ की सेंट्रल बैंके से 1 लाख 70 हजार रुपए निकालकर लाए थे, रुपए दो थैलियों में रखे थे।

एक थैली में 6 लाख थे जबकि दूसरी थैली में बैंक से लेकर आए 1 लाख 70 हजार रुपए रखे थे । व्यापारी संजय पोरवाल ने रुपए अपने मुनीम को देते हुए काम में लग गए, उधर मुनीम भी रुपयों की थैली टेबल पर रखकर दूसरे काम में व्यस्त हो गया>

इसी दौरान अज्ञात बदमाश ने मौका देखते ही 6 लाख रुपयों से भरी थेली चुराकर फरार हो गया । मुनीम को जब तक चोरी का अंदाज होता तब तक बदमाश फरार हो चुका था। चोरी की सूचना पर सीतामऊ टीआई मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। हालांकि शाम तक भी पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई है>

हर दिन लाखों का व्यवसाय और मंडी में सिर्फ सीसीटीवी कैमरा

मामले में मंडी व्यापारियों ने कृषि उपज मंडी प्रशासन पर भी लापरवाही के आरोप लगाए हैं । व्यापारियों कहना है कि लाखों का कारोबार हर दिन करते हैं और मंडी को अच्छा खासा टैक्स भी चुकाते हैं।

इसके बाद भी मंडी प्रशासन ने ना तो मंडी में सुरक्षा की कोई व्यवस्था की है और ना ही मंडी परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पूरी मंडी में सिर्फ एक जगह ही सीसीटीवी कैमरा लगा है ।

मामले में सीतामऊ थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति ने बताया कि व्यापारी के यहां हुई छह लाख की चोरी के मामले में बदमाशों की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button