चोरों के हौसले बुलंद: ज्वेलर्स दुकान से लाखों के जेवर लेकर चंपत हुए युवक, घटना सीसीटीवी में कैद, जांच में जुटी पुलिस

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Mandla
- Young Man Champed With Jewelery Worth Lakhs From Jewelers Shop, Incident Caught In CCTV, Police Engaged In Investigation
मंडला31 मिनट पहले
मंडला जिले के ग्राम अंजनिया में बस स्टैंड के पास स्थित गोल्डी ज्वेलर्स से शाम लगभग 7 बजे सोने और चांदी के आभूषणों से भरे बैग लेकर दो युवक फरार हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसके आधार पर अब पुलिस इन उठाईगीरों की तलाश में जुटी है।
घटना के विषय में बताया गया है कि मंगलवार साप्ताहिक बाजार के उपरांत गोल्डी ज्वेलर्स के संचालक ने दुकान बंद करने के बाद ताला लगाने के लिए बैग को बाहर रखा। इसी दौरान एक युवक दोनों बैगों को उठाकर वहां से चंपत हो गया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में बैग उठाकर ले जाता युवक साफ नजर आ रहा है।
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक अन्य युवक बाइक में दुकान के बाहर खड़ा हुआ था। जिसकी बाइक में जाकर उठाई गिरी करने वाला युवक बैठ गया और दोनों पलक झपकते ही मौके से फरार हो गए। जब तक दुकानदार कुछ समझ पता उठाईगीरी करने वाले चंपत हो गए।
दुकानदार ने मामले की सूचना अंजनिया पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। अभी फिलहाल दुकानदार की ओर से लाखों रुपयों के गहने गायब होने की बात कही जा रही है, वहीं पूरी गणना के बाद ही कुल कीमत बताई जा सकेगी।
घटनास्थल पहुंचे चौकी प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथा सीसीटीवी के माध्यम से उठाई गिरी करने वालों का पता किया जा रहा है।
Source link