चोरी से परेशान व्यापारियों ने किया चक्काजाम: ज्वेलरी की दुकान में सालभर के अंदर दूसरी बार चोरी, जाम में फंसे रहे स्कूल वाहन

[ad_1]
भोपाल32 मिनट पहले
कटारा हिल्स इलाके में सालभर के अंदर ज्वेलरी की दुकान में दोबार चोरी होने से गुस्साए व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। संगठित होकर व्यापारियों ने सड़क जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक हंगामा चलता रहा। इस दौरान स्कूली वाहन भी जाम में फंस गए। हालांकि बच्चों की परेशानी देखकर कई वाहन चालक दूसरे रास्तों से वाहन लेकर गए। पुलिस की समझाइश के बाद व्यापारियों ने जाम खोला। बदमाश लाखों रुपए के जेवर चोरी कर ले गए।
जानकारी के मुताबिक, साकेत नगर निवासी 55 वर्षीय राजेश सोनी की राधा रानी नाम की ज्वेलरी शाप है। वह गुरुवार रात में रोज की तरह दुकान में ताला लगाकर घर चले गए। शुक्रवार सुबह उनको मार्केट के व्यापारियोंस से सूचना मिली कि उनके दुकान का शटर उठा हुआ है। वह तुरंत ही दुकान पहुंचे। देखा कि ताले टूटे हुए। दुकान में रखे सोने-चांदी के जेवर गायब हैं। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जनवरी में हुई चोरी के सीसीटीवी दिए बदमाश नहीं पकड़ाए
राजेश सोनी के बेटे निहाल ने बताया कि उनकी दुकान में जनवरी 2022 में भी चोरी हो चुकी है। उस समय भी पुलिस में शिकायत हुई थी, लेकिन बदमाश नहीं पकड़े गए। जबकि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज तक संदिग्धों को दिए गए थे। इस बार बदमाश सात ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया। बदमाश दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर सब चोरी कर ले गए।
Source link