Chhattisgarh

चोरी का मोटर सायकल बिकी करने के फिराक में आरोपी सीपत पुलिस के चढ़ा हत्थे


बिलासपुर, 03 अक्टूबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल माथुर (ips), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) सी.डी. लहरे के मार्ग दर्शन में ग्रामीण क्षेत्रों में जुर्म जरायम की पता साजी की जा रही थी इसी दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिला कि गुडी साप्ताहिक बाजार के पास एक व्यक्ति चोरी का अपाचे बेचने के फिराक में ग्राहक तलाशते घूम रहा है की सूचना पर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी अमन साहू पिता रामेश्वर साहू उम्र 22 साल निवासी चौडापारा ग्राम गुडी थाना सीपत के कब्जे से चोरी का एक नीले रंग का मोटर सायकल टीव्हीएस अपाचे जिसके पीछे नम्बर प्लेट में सीजी-10 एयू-2616 लिखा हुआ किमती करीबन 22,000रू. जिसका इंजन नम्बर CE4GK2816221 चेचिस नम्बर MD634CE47K2G16392 को बरामद किया गया, आरोपी के खिलाफ इस्त.क. 09/2022 धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि का सबूत पाये जाने से गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है, ।

Related Articles

Back to top button