Chhattisgarh

चैतुरगढ़ पहुंचकर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने की माँ महिषासुर मर्दिनी की पूजा अर्चना

कोरबा – प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल गत 21 अक्टूबर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ चैतुरगढ़ पहुंचकर माँ महिषासुर मर्दिनी की विधि विधान से पूजा अर्चना की और जिला तथा प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। श्री अग्रवाल के साथ चैतुरगढ़ पहुंचने वाले नरेश वर्मा, मनोज गोयल, नारायण अग्रवाल, अजय जायसवाल और महेश अग्रवाल शामिल थे। ज्ञातव्य हो कि श्री अग्रवाल आध्यात्मिक स्थलों पर जाते रहते हैं और देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना करने के साथ आम जनता के लिये समृद्धि की प्रार्थना कर स्वयं आत्म संतुष्टि प्राप्त करते हैं।

Related Articles

Back to top button