चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज का वार्षिक सम्मेलन: विषय विशेषज्ञों ने दिए उद्योग और व्यापार को बढाने की टिप्स, 150 व्यापारी हुए आयोजन में शामिल

[ad_1]
खरगोन22 मिनट पहले
खरगोन में रविवार को जिला चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित वार्षिक सम्मेलन हुआ। जिसमें बाहर से आए अलग-अलग विषय के विशेषज्ञों ने व्यापारियों को उद्योग और व्यापार को बढ़ावा देने के बारे में जानकारी दी। यह आयोजन बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित श्रीराम धर्मशाला में हुआ। संस्था के इस वार्षिक सम्मेलन के मुख्य अतिथि कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी धर्मवीर सिंह यादव थे।
कलेक्टर ने व्यापारियों ने शासन के निर्देशों का पालन करते हुए व्यापार करने की बात कही। ताकि व्यापारी निर्भय होकर व्यापार कर सके। एसपी सिंह ने कहा कि व्यापारियों को व्यापार में आने वाली परेशानियों के निराकरण के लिए प्रशासन और पुलिस सहयोग दिया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने बताया कि चेम्बर ऑफ कॉमर्स संस्था एक सेतू है जो व्यापारियों और प्रशासन के बीच एक सेतू का काम करती है। व्यापारी इस संस्था के माध्यम से व्यापार में आने वाली परेशानियों को दूर कर सकते है।
इस सम्मेलन में डिजीटल व्यापार की अकाउंटिंग में आने वाली कठिनाइयों और उनका हल कैसे हो, इस विषय को लेकर कर सलाहकार विजय जुलवाने द्वारा उद्बोधन दिया गया। इसके अलावा जीएसटी के बारे में सतर्कता एवं रिटर्न फाइल करने में किसी प्रकार पेनल्टी नहीं लगे। इस विषय पर व्यापारियों को आयुष सोमानी जागरूक करते हुए व्याख्यान हुआ।
अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन के दूसरे सत्र मे इंदौर के विषय विशेषज्ञ रामनाथ सुर्यवंशी ने खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग के संवर्धन विषय पर अपनी बात रखी। इसके अतिरिक्त क्षेत्र मिर्च, आलू, प्याज, गेहूं, मक्का, चावल, डिहाईड्रेशन एवं मसाला फूड से संबंधित इंडस्ट्रीज लगाने के संबंध में आवश्यक जानकारी दी जाएगी। सेडमेप के समन्वयक सुदर्शन दुबे ने नए उद्योग लगाने के लिए योजनाएं और ट्रेनिंग के संबंध में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त सम्मेलन में भोपाल फेडरेशन चेम्बर ऑफ कॉमर्स के हिमांशु शाह और वीरेंद्र पोरवाल भी ने व्याख्यान दिया।इस कार्यक्रम में जिला उद्योग के प्रबंधक धनंजय शुक्ला, और राजीव बर्डें ने व्यापारियों जिले में उद्योग के लिए मौजूद जमीनों के बारे में बताया।
दिलीप नीमा ने व्यापार में अकाउंटिंग के बारे में जानकारी दी। जुजर पर्दावाला ने मिर्च से जुड़े व्यापार के बारे में व्यापारियों को बताया। संस्था के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चावला ने बताया कि इस मौके पर संस्था के वरिष्ठ साथी द्वारकादास महाजन को लाइफ टाइम एच्युमेंट सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मेलन में 150 व्यापारी शामिल हुए।कार्यक्रम का संचालन सीमा मिश्रा ने किया और आभार विनोद जैन ने माना।
Source link