चूने की लाईन क्रॉस की तो सामग्री होगी जब्त: सिवनी के बरघाट में यातायात को लेकर व्यवस्था चाक-चौबंद, कुम्हरों को मिट्टी के दिये बेचने के लिए अलग बाजार

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Seoni
- Arrangement For Traffic In Seoni’s Barghat, A Separate Market For Selling Earthen Lamps To Potters
सिवनी43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सिवनी में दीपावली पर्व पर बाजारों में सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के लिए प्रशासन नजर बनाए हुए है, जिससे किसी भी प्रकार की घटना न हो सके। वहीं नगर परिषद बरघाट ने छोटे छोटे दुकानदारों के लिए विशेष व्यवस्था बनाई है।
दिवाली पर्व के पहले ही बाजारों में बरघाट नगर परिषद की मुख्य नगर पालिका अधिकारी कामिनी लिल्ल्हारे ने आज धनतेरस के दिन भीड़ को देखते हुए सड़क के किनारे और व मुख्य बाजार में सड़क के दोनों तरफ चूने की लाइन डालवा दी। यह मुनादी भी कर दी गई कि जो व्यक्ति चूने की लाइन के आगे अपनी दुकान लगाएगा। उसका सामान नगर परिषद ने जब्त कर लिया जाएगा।
सड़कों पर कराया पानी का छिड़काव
नगर परिषद ने बाजार में उड़ने वाली धूल को देखते हुए और प्रदूषण को देखते हुए फायर ब्रिगेड से मुख्य सड़क में पानी का छिड़काव कराया। अब दिनभर आवाजाही अधिक होने के बाद भी धूल से व्यापारियों व नागरिकों को राहत मिलेगी।
कुम्हारों के दीपक बिक्री के लिए अलग बाजार
बरघाट नगर परिषद ने पहल करते हुए पहली बार बरघाट में दीपावली के अवसर पर नगर परिषद के सामने कुम्हारों के लिए मिट्टी के दिये बिक्री के लिए स्थान आरक्षित किया है। जिसके बाद बरघाट में नगर परिषद के सामने दियों के लिए अलग बाजार से रौनक दिखाई दे रही है।

Source link