चुरहट की सड़क का भूमिपूजन: 9 करोड़ 47 रुपए से बनेगी सड़क, सांसद व विधायक बोले- लोगों की परेशानियों को दूर करेंगे

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sidhi
- The Road Will Be Built With Rs 9 Crore 47, MPs And MLAs Said Will Remove The Problems Of The People
सीधी5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सीधी जिले की बहुचर्चित चुरहट की सड़क का आखिरकार भूमिपूजन हो गया है। इस सड़क ने 2 बार विधायक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 15 वर्षों से सड़क खराब पड़ी थी। चुरहट विधायक सरदिंदु तिवारी ने मंगलवार को इसका भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की परेशानियों काे दूर किया जाएगा।
चुरहट की यह सड़क 9 करोड़ 43 लाख की लागत से बन रही है। जिस का भूमिपूजन आज सीधी सांसद रीती पाठक वा चुरहट विधायक सरदिंदु तिवारी ने कर दिया है। यह सड़क नगर पंचायत में आती है। जहां कई बार उनके बेटे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने प्रयास किया पर सड़क नहीं बन पाई। जब वे इसके पहले विधायक थे तब भी उन्होंने प्रयास किया पर सड़क का निर्माण नहीं हो पाया। उन्होंने स्वयं के व्यय से उसे मेंटेनेंस कराने का सोचा और उस पर मुरम भी डाला। फिर भी सड़क नहीं बनी।



Source link