चुनाव प्रचार के दौरान बड़ा हादस, बाल-बाल बचे मंत्री लखमा…
कांकेर ,20 नवंबर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के दौरान बड़ा हादस हो गया। बताया जा रहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान आबकारी मंत्री कवासी लखमा के काफिले की फॉलो गाड़ियां आपस में टकरा गईं। मंत्री लखमा चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हुआ है। फिलहाल ये सूचना मिली है कि कार में सवार किसी को भी चोट नहीं आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना चारामा क्षेत्र के मचांदुर नाका क्षेत्र का है, जहां मंत्री कवासी लखमा की फॉलो गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। मंत्री कवासी लखमा भानुप्रतापुर उपचुनाव के उम्मीदवार के चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे, इसी दौरान उनके काफिले की गाड़ी मंत्री लखमा की गाड़ी को बचाने के चक्कर में आपस में ही भिड़ गई। थोड़ी देर तक मौके पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही, लेकिन जल्द ही पुलिस ने यातायात बहाल कर लिया। इसके बाद मंत्री कवासी लखमा के काफिले को आगे रवाना कर दिया गया। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बताया कि ड्राइवर नया है, इसलिए वो स्थिति को संभाल नहीं पाया, हालांकि सभी सुरक्षित हैं।