गांव में घूमता दिखा बाघ: ग्रामीणों ने कहा- एक गाय खींच कर ले जाने की आशंका, रात भर तैनात रहा वन अमला

[ad_1]
बालाघाटएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

बालाघाट के लालबर्रा बस्ती से 4 किमी दूर गांव पंढरापानी व बघोली कतंगटोला नाले के पास बीती रात बीच बस्ती में एक बाघ को देखा गया। बाघ को घूमता देख आस पास के गावों में हड़कंप मच गया, वहीं बाघ को देखने ग्रामीणों की भीड़ भी स्थान के आस पास जमा हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि इसी दौरान बाघ ने एक गाय को खींच लिया।
ग्रामीण ने बताया कि उप वनमंडल अधिकारी अमित पाटोदी ने बताया कि ग्रामीणों ने बाघ की उपस्थिति की सूचना पर रात भर वन अमला मौके पर तैनात रहा। सुबह तक बाघ की कोई लोकेशन नहीं दिखाई दी है। अभी तक मवेशी के किसी मालिक ने शिकायत दर्ज नहीं की है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण भयभीत है। उन्हें समझाइश दी गई कि मवेशियों को अभी जंगल की तरफ न जाने दें। विभाग बाघ की अगर मौजूदगी पाई गई, तो उसे जंगल से बाहर नहीं आने दिया जाएगा। विभाग पूरी सुरक्षा रखने का प्रयास करेगा। वन विभाग के लोग रात 10 बजे से मौके पर तैनात हैं।


Source link