National

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE, बिहार चुनाव की तारीखों का हो रहा ऐलान

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज बड़ा ऐलान हो रहा है. चुनाव आयोग आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे चुनावी कार्यक्रम का शेड्यूल जारी करेगा. बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि पिछली बार महागठबंधन बहुत कम अंतर से सरकार बनाने से चूक गया था. उन्होंने कहा कि इस बार गठबंधन ने राज्य के मुख्य मुद्दों पर फोकस किया है जिनमें युवाओं के रोजगार, शिक्षा व्यवस्था, पेपर लीक की घटनाएं, मनरेगा से जुड़ी परेशानियां और महिलाओं की सुरक्षा शामिल हैं.

रंजीत रंजन ने कहा कि अगर इस बार महागठबंधन सत्ता में आता है तो महंगाई के समय में महिलाओं को उनके परिवार को मजबूत करने के लिए हर महीने ढाई हजार रुपये की सहायता दी जाएगी.राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन के दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है और जल्द ही इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सभी दलों के बीच सकारात्मक माहौल है और सभी एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरेंगे. वहीं पटना मेट्रो के पहले चरण के उद्घाटन पर उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम केवल चुनाव से ठीक पहले ही याद आते हैं. तेजस्वी ने कहा कि जनता अब समझ चुकी है कि विकास के नाम पर दिखावे की राजनीति की जा रही है. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि जनता असली मुद्दों जैसे बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षा पर जवाब मांगेगी न कि केवल रिबन काटने की तस्वीरों से संतुष्ट होगी.

चुनाव आयोग आज सिर्फ बिहार चुनाव की तारीखों का ही ऐलान नहीं करेगा. बल्कि सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा होनी है. जिन सीटों पर उपचुनाव होंगे, उनमें राजस्थान की अंटा, जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नागरोटा, पंजाब की तरणतारण, झारखंड की घाटशिला, तेलंगाना की जुबली हिल्स, मिजोरम की डांपा और ओडिशा की नुआपाड़ा सीट शामिल हैं. बिहार में चुनाव तारीखों के ऐलान से पहले आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है.

पहली लिस्ट में बेगूसराय, कुशेश्वरस्थान, सरैया, कस्बा, बेनीपट्टी, फुलवारी शरीफ, बांकीपुर, किशनगंज सदर, परिहार, गोविंदपुर और बक्सर से उम्मीदवार का ऐलान किया है.

Related Articles

Back to top button