चुनावी रंजिश में कुत्ते को लेकर विवाद: सरपंच के ससुर को प्रतिद्वंदी के कुत्ते ने भौंका, तो SP से की शिकायत

[ad_1]

दमोह37 मिनट पहले

दमोह जिले की नोहटा ग्राम पंचायत में बीते दिनों हुए पंचायत चुनाव की रंजिश एक कुत्ते के विवाद को लेकर सामने आई है। यहां सरपंच पद के प्रत्याशी के घर के कुत्ते ने वर्तमान सरपंच के ससुर को भौंक दिया। मामला थाने तक पहुंच गया। थाना प्रभारी ने विवाद को सुलझाने का प्रयास किया। तो सरपंच के परिजनों ने एसपी से शिकायत कर दी। थाना प्रभारी को 3 दिन में हटावाने की धमकी भी दे डाली। मंगलवार को दूसरा पक्ष भी एसपी के पास पहुंचा और घटनाक्रम की जानकारी दी। साथ में थाना प्रभारी का सपोर्ट भी किया।

इस तरह समझें पूरा घटनाक्रम

दमोह जिले की ग्राम पंचायत नोहटा में इस समय लालू यादव की पत्नी सोनम यादव सरपंच हैं। बीते पंचायत चुनाव में प्रमोद यादव की पत्नी भी चुनाव में खड़ी हुई थी। जो सोनम यादव से हार गई। 7 अक्टूबर की सुबह सरपंच सोनम यादव के ससुर चंद्रभान यादव प्रतिद्वंदी प्रमोद यादव के घर के सामने से निकल रहे थे। तभी प्रमोद के कुत्ते ने सरपंच के ससुर पर भौंक दिया। सरपंच के पिता ने अपने घर जाकर बढ़ा चढ़ाकर बताया। जिसके बाद सरपंच के पति लालू यादव पुलिस थाने में शिकायत करने पहुंच गए।

थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने दूसरे पक्ष यानी प्रमोद यादव को थाने बुलाया। प्रमोद ने बताया कि उनका कुत्ता भौंक रहा था। लेकिन उसने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। थाना प्रभारी ने सरपंच पति से कहा कि कुत्ते ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। इसलिए मामला आपस में निपटा लें। इसी बात से खफा सरपंच पति लालू यादव ने थाना परिसर में गाली गलौज की थाना प्रभारी को ही 3 दिन में हटवा देने की धमकी दी। इसके बाद के एसपी के बाद सोमवार को थाना प्रभारी के खिलाफ एसपी से शिकायत कर दी। मंगलवार को दूसरा पक्ष प्रमोद यादव लोगों के साथ एसपी के पास पहुंचा और अपना पक्ष सुनाते हुए थाना प्रभारी का सपोर्ट किया।

एसपी डीआर तेनीवार का कहना है कि दोनों ही पक्षों की शिकायत की जांच एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह को सौंपी गई। मामले की जांच होने के बाद जो भी साक्ष्य सामने आएंगे और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button