चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन कुछ देर में अफसरों की लेंगे अहम बैठक –

रायपुर,24 अगस्त। एक सितंबर से प्रारंभ होने जा रहे नए जिलों के संदर्भ में सूबे के चीफ सिकरेट्री अमिताभ जैन आज अफसरों की वर्चुअल मीटिंग लेने जा रहे हैं। इसमें दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा के कमिश्नर, आईजी, राजनांदगांव, जांजगीर, कोरिया, रायगढ़ के कलेक्टर, एसपी समेत पांचों नए जिलों के ओएसडी मौजूद रहेंगे। वर्चुअल मीट में मंत्रालय में सीएस के साथ कई विभागों के सिकरेट्री भी रहेंगे। सीएस इस मीटिंग में अफसरों से नए जिलों की तैयारी के संदर्भ में प्रगति की जानकारी लेंगे। वे जानने की कोशिश करेंगे कि नए जिलों को लेकर पुराने और नए जिलों के अधिकारियों में समन्वय की कोई दिक्कत तो नहीं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में घोषित पांच नए जिलों का उद्घाटन एक सितंबर से प्रारंभ हो जाएंगा। इसी के साथ छत्तीसगढ़ में जिलों की संख्या अब बढ़कर 33 हो जाएंगी। जाहिर है, पांचों जिलों में ओएसडी प्रशासन और ओएसडी पुलिस की नियुक्ति कई महीने पहले हो चुकी है।



Source link

Related Articles

Back to top button