International

चीन में कोविड संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए फिर से लॉकडाउन

शोगुआन ,12अक्टूबर। चीन में कोविड संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए फिर से लॉकडाउन लगा दिया है और यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिये हैं। ओमिक्रॉन के दो नये स्‍वरूपों का पता चला है, ये दोनों वैरियंट अधिक संक्रामक और तेजी से फैलने वाले हैं।

यह भीं पढ़े:-BHENT MULAQAT : CM Bhupesh Baghel जैजैपुर विधानसभा के ग्राम कांशीगढ़ के लिए हुए रवाना

बीएफ-7 का चार अक्तूबर को शोगुआन शहर और यन्ताई में पता चला था। कोविड का दूसरा वेरियंट बी.ए.-5.1.7 पहली बार चीन में मिला। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अत्यधिक संक्रामक बीएफ-7 के प्रति अधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी है। 

Related Articles

Back to top button