चीतों के दीदार के लिए करना होगा इंतजार: वन्यजीवों के प्रजनन काल समाप्त होने पर भी नहीं मिलेगी कूनों में एंट्री, 16 अक्टूबर से खुलने की संभावना

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sheopur
- Entry In The Coons Will Not Be Available Even After The End Of The Breeding Season Of Wildlife, Likely To Open From October 16
श्योपुर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

वन्यजीवों के प्रजनन काल का समय 30 सितंबर को पूरा हो चुका है। दुनिया भर के लगभग सभी नेशनल पार्क 1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोले जा चुके हैं, लेकिन कूनो की सैर करने का मन बना कर बैठे पर्यटकों को अभी और इंतजार करना होगा। वजह कोई भी हो, लेकिन राष्ट्रीय कूनो पालपुर अभयारण्य के अधिकारी बारिश की वजह से कूनो के रास्ते खराब होने और जलभराव होने की बात कहकर कूनो को आगामी 16 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोलने की बात कह रहे हैं।
जिसके लिए उन्होंने राज्य स्तर के वन विभाग अधिकारियों से सहमति भी ली है। 16 अक्टूबर को ही चीतों को बड़े-बाड़े में शिफ्ट किया जाएगा। इस वजह से ऐसा भी हो सकता है कि बारिश का बहाना बनाकर कूनो के अधिकारी 16 अक्टूबर तक पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगाना चाह रहे हो। क्योंकि, इंसानों की आवाजाही से चीतों के डिस्टर्ब होने का डर कूनों में बना हुआ है।
16 अक्टूबर को भी नहीं देख पाएंगे चीते
16 अक्टूबर को चीतों को बड़े बाड़े में शिफ्ट करने के बाद ही कूनों में पर्यटक जा सकेंगे। यानी 16 अक्टूबर से कूनो पर्यटकों के लिए खुलेगा जरूर, लेकिन वह नामीबिया से आए मेहमानों का दीदार नहीं कर सकेंगे। राष्ट्रीय कूनो पालपुर अभयारण्य के डीएफओ प्रकाश वर्मा का कहना है कि बारिश होने की वजह से कूनो के रास्ते खराब हो गए हैं। जिनकी मरम्मत का कार्य किया जाएगा।
कूनो में अभी फोर व्हीलर वाली गाड़ियों की कमी है। पर्यटक अपने साथ जो गाड़ियां लेकर अंदर जाएंगे। वह इस रास्ते पर नहीं चल पाएंगी, जगह-जगह जलभराव भी हो रहा है। इससे पर्यटकों को दिक्कत हो सकती है इसे देखते हुए आगामी 16 अक्टूबर से कूनों को पर्यटकों के लिए खोलने का निर्णय लिया है। भोपाल स्तर के अधिकारियों से भी बात हो गई है।

Source link