Entertainment
चिन्हारी छालीबुड फ़िल्मफेयर अवार्ड 2025 का बेस्ट फ़िल्म “तोर मया के चिन्हा” छत्तीसगढ़ी फ़िल्म निर्माता एवं अभिनेता कन्हैया पटनिहा जी एवं पुरी टीम अवार्ड से सम्मानित

रायपुर। चिन्हारी छालीबुड फ़िल्मफेयर अवार्ड 2025 का बेस्ट फ़िल्म “तोर मया के चिन्हा” छत्तीसगढ़ी फ़िल्म निर्माता एवं अभिनेता कन्हैया पटनिहा जी एवं पुरी टीम को अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि आदरणीय अरुण साव (उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन), एवं प्रदेश संगठन प्रभारी आदरणीय पवन साय (भारतीय जनता पार्टी), एवं धरसींवा विधायक आदरणीय अनुज शर्मा (अभिनेता छत्तीसगढ़ी फ़िल्म) एवं आदरणीया मीनल चौबे (महापौर रायपुर) एवं छत्तीसगढ़ी फ़िल्म निर्माता एवं निर्देशक बड़े भैया सतीश जैन एवं छत्तीसगढ़ी फ़िल्म निर्माता आदरणीय मोहन सुन्दरानी एवं फ़िल्म निर्माता संतोष जैन के द्वारा स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।



Follow Us