चित्रकूट में ग्रामोदय मेला: केंद्रीय शिक्षा मंत्री आज करेंगे उद्घाटन, केंद्र एवं राज्य के कई मंत्री होंगे शामिल

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- Union Education Minister Will Inaugurate Today, Many Ministers Of Central And State Will Be Involved
सतनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

भारत रत्न नाना जी देशमुख के जयंती समारोह के तहत चित्रकूट में शरदोत्सव एवं ग्रामोदय मेले का शुभारंभ शरद पूर्णिमा के अवसर पर 9 अक्टूबर को होगा। इस चार दिवसीय आयोजन में शामिल होने प्रदेश तथा देश के कई मंत्री तथा अन्य दिग्गज चित्रकूट पहुंचेंगे। चित्रकूट के मंदाकिनी तट पर चार दिनों तक दिग्गजों का जमावड़ा और वीआईपी मूवमेंट रहेगा। रविवार को कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय शिक्षा मंत्री करेंगे।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री चित्रकूट में आज करेंगे ग्रामोदय मेले का शुभारंभ
केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान 9 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1ः15 बजे तक दीनदयाल परिसर चित्रकूट में आयोजित ग्रामोदय मेले और शरदोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। चित्रकूट के कार्यक्रमों में शामिल होकर सायं 6ः52 बजे चित्रकूट धाम रेल्वे स्टेशन से ट्रेन द्वारा नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर आज आयेंगी
प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर 9 अक्टूबर को सतना आएंगी। मंत्री ठाकुर प्रातः 10 बजे चित्रकूट पहुंचकर दीनदयाल परिसर चित्रकूट में आयोजित शरदोत्सव एवं ग्रामोदय मेले में शामिल होंगी। इसके उपरांत सायं 6 बजे चित्रकूट से प्रस्थान कर सायं 7ः20 बजे सर्किट हाउस सतना पहुंचेंगी। मंत्री सुश्री ठाकुर रेल्वे स्टेशन सतना से रात्रि 8ः40 बजे रेवांचल एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगी।
केंद्रीय मंत्री शेखावत आज आएंगे
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत 9 अक्टूबर को चित्रकूट के अल्प प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार केंद्रीय मंत्री शेखावत जबलपुर से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 9 बजे चित्रकूट धाम पहुंचेंगे और डीआरआई चित्रकूट में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। इसके उपरांत दोपहर 1ः30 बजे चित्रकूट से हैलीकॉप्टर से खजुराहो रवाना होंगे।
तीन दिन रहेंगी इमरती देवी
मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी 9 अक्टूबर की रात्रि 1ः58 बजे महाकौशल एक्सप्रेस से चित्रकूट पहुंचेगी। वे तीन दिवसीय कार्यक्रमों में शामिल होने के उपरांत 11 अक्टूबर को रात्रि 8ः10 बजे महाकौशल एक्सप्रेस से ग्वालियर के लिये प्रस्थान करेंगी।
किसान कल्याण मंत्री 10 अक्टूबर को आएंगे
प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल 10 अक्टूबर को सतना जिले के एक दिवसीस प्रवास पर आएंगे। किसान कल्याण मंत्री पटेल निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रातः 6ः40 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से सतना पहुंचेंगे और सर्किट हाउस सतना में विश्राम के पश्चात प्रातः 9ः30 बजे चित्रकूट के लिये प्रस्थान करेंगे। मंत्री श्री पटेल प्रातः 11 बजे चित्रकूट पहुंचकर ग्रामोदय मेला और शरदोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद सायं 7 बजे चित्रकूट से सतना के लिये रवाना होंगे एवं रात्रि 8ः30 बजे रेल्वे स्टेशन सतना से रेवांचल एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे।
केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह 12 अक्टूबर को आएंगे
केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा 12 अक्टूबर बुधवार को अल्प प्रवास पर चित्रकूट आयेंगे। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री वर्मा दोपहर 2 बजे ग्रामोदय दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे तथा सायं 5ः30 बजे सर्किट हाउस चित्रकूट में अल्प विश्राम करने के बाद सायं 6ः45 बजे रेल्वे स्टेशन चित्रकूट से नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।
Source link