चित्तौड़गढ़ से नीमच तक रेल लाईन दोहरीकरण का कार्य पूरा: दिसंबर के अंत या जनवरी में शुरू हो जाएगा नीमच-रतलाम डबल रेलवे ट्रैक का काम

[ad_1]

नीमचएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

रेल बजट 2022 नीमच-रतलाम दोहरीकरण की 1098 करोड़ की योजना के लिए 50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे। हालांकि चित्तौड़गढ़ से नीमच के बीच दोहरीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। अब नीमच से रतलाम के बीच दोहरीकरण होना है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि कार्य को लेकर टेंडर की कार्रवाई हो चुकी है और नक्शे भी तैयार हो गए हैं, पर नीमच- रतलाम के बीच दोहरीकरण कार्य दिसंबर माह से आरंभ हो जाएगा।

बताया जा है कि इस पूरे रेलमार्ग को दो खंडों नीमच-दलौदा व दलौदा -रतलाम में बांटकर अलग-अलग ठेका दिया गया है। इससे काम की गति बनी रहेगी पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल ने नीमच-रतलाम दोहरीकरण को लेकर तेजी से कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। अभी इसके नक्शे तैयार हो चुके हैं। रास्ते में आने वाले सभी स्टेशनों पर एक या उससे अधिक अतिरिक्त लाइन डालने के लिए ड्रॉइंग डिजाइन का काम भी किया जा चुका है।

पहले बजट में महज 50करोड़ रुपये ही आवंटन होने से लग रहा था कि इसका भी हाल भी दूसरी योजनाओं जैसा ही होगा, पर रेलवे बोर्ड ने आश्वस्त किया है कि यह के केंद्र शामिल है तो इसके लिए फंड की कोई दिक्कत नहीं आएगी। जब भी मांग की जाएगी राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

रेलवे का लक्ष्य दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी 2023के पहले सप्ताह से जमीन पर कार्य शुरू करने का है।अगले वर्ष से नीमच-रतलाम के बीच दोहरीकरण कार्य की शुरुआत हो जाएगी।नीमच से रतलाम के बीच लगभग 135किमी को दो हिस्से में बांटकर पूरा किया जाएगा।

नीमच-दलौदा के बीच लगभग 65 किमी हिस्से का एक अलग ट्रेडर दिया गया है। साथ ही दलौदा से रतलाम तक 70किमी के हिस्से का अलग टेंडर दिया गया है।नीमच-मंदसौर जिले में हरकियाखाल, मल्हारगढ़, पिपलियामंडी, मंदसौर, दलौदा स्टेशनों के आउटर पर ट्रैक के लिए भूमि भी चिन्हित कर नक्शे तैयार किए गए हैं। ब्रॉडगेज दोहरीकरण कार्य के साथ-साथ स्टेशनों पर आवास भी बनाए जाएंगे।आवास के लिए पिछले बजट में 34 करोड़ रुपये का आवंटन किया जा चुका है।

इस मामले में रतलाम मंडल के पीआरओ खेमराज मीणा की मानें तो नीमच-रतलाम के बीच रेल लाइन दोहरीकरण खाका तैयार हो चुका है, जल्द ही कार्रवाई आरंभ होगी यह है योजना -133 किमी लंबी 918 करोड़ लागत की नीमच -रतलाम रेल लाइन दोहरीकरण योजना को वर्ष 2018-2019 में मंजूरी दी गई थी। अब लागत बढ़कर 1095.88 करोड़ रुपए हो गई। इसके लिए 7.30 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है। रेलवे इस योजना में 18 स्टेशन पर काम करेगी, लेकिन बड़ा काम 6 नए स्टेशन बनाने का होगा। साथ ही 31 बड़े और 133 छोटे ब्रिज भी बनाए जाएंगे ।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button