Chhattisgarh

चिकित्सक दिवस पर वेदांता ने चिकित्सा नायकों का नमन किया, पाँच लाख से अधिक लोगों की स्वास्थ्य सेवा कर चुके हैं वेदांता के चिकित्सा कर्मी

रायपुर, 01 जुलाई 2025: भारत में राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस के अवसर पर देश के सबसे बड़े एल्युमीनियम उत्पादक, वेदांता एल्युमीनियम अपने 105 डॉक्टरों और उनकी चिकित्सा टीमों को सादर नमन करता है। इन स्वास्थ्य सेवा वीरों ने अटूट समर्पण और करुणा के साथ ओडिशा और छत्तीसगढ़ में सेवारत वेदांता एल्युमीनियम के अस्पतालों और डायग्नोस्टिक केंद्रों में पाँच लाख से अधिक लोगों को अभूतपूर्व स्वास्थ्य सेवा दी है। ये उनके लिए स्वास्थ्य सेवा की संजीवनी की तरह हैं। स्वास्थ्य सेवा वीरों के योगदान के सम्मान में समर्पित इस विशेष दिन वेदांता ने एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है कि यह सर्व सुलभ एवं उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करते हुए अधिक स्वस्थ समुदाय का निर्माण करेगा।


ऐसे हर अस्पताल, मोबाइल हेल्थ यूनिट (एमएचयू) और स्वास्थ्य शिविर की सफलता में 105 डॉक्टर्स और 455 नर्सेस और चिकित्सा कर्मचारियों की वेदांता टीम का अथक योगदान रहा है। यह पूरी व्यवस्था भारत के कुछ सबसे दूरदराज के क्षेत्रों और वंचित समुदायों के लिए आशा की किरण है। इस टीम का प्रयास सिर्फ इलाज से आगे बढ़ कर बीमारियों की रोकथाम, स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ भविष्य निर्माण करना भी है। इस अभियान में शामिल बाल्को मेडिकल सेंटर (170 बिस्तरों का विश्व स्तरीय कैंसर अस्पताल, नया रायपुर, छत्तीसगढ़), झारसुगुड़ा और लाईकेरा में डायग्नोस्टिक सेंटर- जो पश्चिमी ओडिशा में सबसे बड़ा है, वेदांता अस्पताल और कालाहांडी, ओडिशा में माता संतोषी जन कल्याण अस्पताल और (एमएचयू) फ्लीट सहित अपने प्रमुख स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से वेदांता के चिकित्सा कर्मी अनगिनत लोगों को स्वस्थ जीवन का आनंद दे रहे हैं। अब तक इन टीमों ने 3.5 लाख से अधिक लोगों को ओपीडी में उपचार की सुविधा दी है। इसके अलावा, 54,000 से अधिक कैंसर के मरीजों का इलाज किया है और 1,500 से अधिक मोतियाबिंद की सर्जरी की है। इस तरह हजारों लोगों को स्वस्थ और आत्मसम्मान का जीवन और एक नई उम्मीद दी है।

मेडिकल टीम ने बाल्को मेडिकल सेंटर में 10,000 से अधिक सर्जरी की है और पूरे क्षेत्र के मरीजों को कैंसर का संपूर्ण और सस्ता उपचार दे रही है। यह मरीजों को एक उम्मीद दे रही है, जो सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।
वेदांता के स्वास्थ्य सेवा के इकोसिस्टम में विस्तार जारी है। झारसुगुड़ा और लाईकेरा स्थित इसके डायग्नोस्टिक सेंटर 57,000 से अधिक मरीजों की सेवा कर रहे हैं। यहाँ अत्याधुनिक रेडियोलॉजी और पैथोलॉजी जैसी अत्यावश्यक सेवाएँ उपलब्ध हैं।

स्वास्थ्य सेवा से वंचित दूरदराज के गाँवों में यह सुनिश्चित करने के लिए वेदांता के एमएचयू पहुँच रहे हैं। प्रत्येक एमएचयू में एक डॉक्टर, नर्स, लैब तकनीशियन और फार्मासिस्ट होते हैं। ये लोगों के दरवाज़े तक सीधे मुफ्त परामर्श, दवाएँ और नैदानिक सेवाएँ पहुँचाते हैं। उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, माहवारी में स्वच्छता और क्रॉनिक बीमारियों की रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण मामलों पर चिकित्सकों के नियमित जागरूकता सत्र भी होते हैं।


नियमित रूप से विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते हैं। इनके तहत नेत्र चिकित्सा शिविर लगा कर और सहायक उपकरण प्रदान कर हज़ारों लोगों को बेहतर जिन्दगी दी जा रही है। साथ ही, एचआईवी / एड्स, टीबी, कैंसर, पोषण और नशामुक्ति के लिए जागरूकता अभियान भी जारी हैं, जिनके माध्यम से समुदाय में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं।

इस अवसर पर वेदांता एल्युमीनियम के सीईओ, राजीव कुमार ने कहा, “हमारे डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा के सच्चे नायक हैं। उनकी असीम प्रतिबद्धता और अथक प्रयास से लाखों सबसे जरूरतमंद लोगों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँच रही हैं। चिकित्सा दिवस के अवसर पर हम उनकी मानवीय भावना का नमन करते हैं और एक बार फिर यह संकल्प लेते हैं कि संबद्ध समुदायों को अधिक स्वस्थ, अधिक सशक्त बनाने के उनके मिशन में हर संभव सहयोग देंगे।”
पिछले सिर्फ एक वर्ष में वेदांता ने जन-जन से जुड़ने के लक्ष्य से कई बड़े स्वास्थ्य समारोहों का आयोजन किया। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर वेदांता टीम ने 377 लोगों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ दिया। इस अवसर पर एक मल्टी-स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर का आयोजन कर 32 यूनिट रक्त उपलब्ध कराया गया। विश्व क्षय रोग दिवस पर 545 रोगियों को पोषक पदार्थों की टोकरियाँ प्रदान की गईं और स्वास्थ्य सेवा का लाभ दिया गया। इस प्रयास के परिणामस्वरूप 171 लोग स्वस्थ हुए। विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान एक संवेदनशीलता अभियान के तहत 350 माताओं से संपर्क किया गया। इसके अलावा, 227 गाँवों में 11 मेगा स्वास्थ्य शिविर लगा कर 3,455 लोगों को सेवाएँ दी गईं। इसके अतिरिक्त, मोतियाबिंद सर्जरी की खास पहल करते हुए 1,507 रोगियों को दोबारा दृष्टि का उपहार दिया गया। इससे उनकी जिन्दगी बदल गई।

वेदांता एल्युमीनियम अपने चिकित्सक दिवस समारोह में स्वास्थ्य सेवा के असली नायकों- डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य सेवा कार्यकर्ता का सम्मान करता है। उनकी करुणा, कौशल और दृढ़ता से दूरदराज के हजारों लोगों को स्वास्थ्य लाभ हो रहा है। वेदांता स्वास्थ्य सेवा की बुनियादी व्यवस्था, सामुदायिक संपर्क बढ़ाने और अपनी चिकित्सा टीमों को जरूरी उपकरण उपलब्ध कराने के मिशन पर मजबूती से कार्य कर रहा है, और साथ ही स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्टता प्रदान कर रहा है।

Related Articles

Back to top button