चिंता मत करो नही टूटेगा तुम्हारा घर: आश्वाशन देकर ट्रांसपोर्ट कारोबारी ने महिला को बनाया हवस का शिकार , टूट गया मकान तो महिला ने खा लिया जहर

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- By Giving Assurance, The Transport Businessman Made The Woman A Victim Of Lust, The House Was Broken And The Woman Ate Poison
जबलपुर38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ट्रांसपोर्ट कारोबारी और भाजपा नेताओं के करीबी बब्लू अग्रवाल के खिलाफ आज गोहलपुर थाने में एफ.आई.आर दर्ज हुई। शिकायत एक महिला ने की हैं जिसने की जहर खा लिया। महिला को ईलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं जहां उसका इलाज जारी है। महिला का कहना हैं कि बब्लू अग्रवाल ने अतिक्रमण में आए घर को ना तुड़वाने का आश्वाशन देकर उसके साथ दैहिक शोषण किया हैं। महिला की शिकायत पर गोहलपुर थाना पुलिस ने बलात्कार-एससी,एसटी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर केस को कोतवाली ट्रांसफर कर जांच शुरु कर दी हैं।
जहर खाकर निजी अस्पताल में भर्ती महिला ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर स्थित उसका मकान दो साल पहले अतिक्रमण की जद में आया था, तब बब्लू अग्रवाल मेरे संपर्क में आया और आश्वाशन दिया कि मैं तुम्हारा मकान नही टूटने दूंगा। आरोप हैं कि इसके बाद बब्लू अग्रवाल महिला को अपने साथ कार में ले जाकर दुष्कर्म करता रहा। महिला ने बताया कि बब्लू अग्रवाल धमकी दे र हा था कि अगर उसने बात नही मानी तो वह उसके पूरे परिवार को सड़क पर ले आएगा।
महिला ने बताया कि अपने साथ हुई दुष्कर्म की शिकायत लेकर वह लार्डगंज थाने भी गई थी ,पर वंहा पदस्थ महिला पुलिसकर्मी ने यह कह दिया कि शिकायत हवा हवाई नही होती हैं उसकी पूरी प्रक्रिया होती हैं तब जाकर शिकायत दर्ज होगी इसके बाद महिला को गोहलपुर थाने भेज दिया गया। महिला का आरोप हैं कि बब्लू अग्रवाल ने बंदूक दिखाकर भी उसका दैहिक शोषण किया था और हम डर गए थे।
शिकायत पर गोहलपुर थाना पुलिस ने धारा 376,एससी- एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं। सी.एस.पी अखिलेश गौर ने बताया कि महिला की शिकायत पर ट्रांसपोर्ट कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं चूंकि घटनास्थल कोतवाली थाना अंतर्गत आता हैं लिहाजा केस डायरी वंहा भेज दी गई हैं।
Source link