Chhattisgarh

चार लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

नारायणपुर । कलेक्टर बिपिन ने राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 के तहत् प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए पीड़ित परिवार के परिजन को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। मृतक सुकटी कार्राम, आयु 58 वर्ष, पति आयतु कोर्राम, जाति गोंड, निवासी ग्राम माण्डोकी, तहसील नारायणपुर की मृत्यु 16 अक्टुबर 2022 को खेत के गढ्ढे के पानी में डुबने कारण हुई थी। मृतक के निकटतम वारिस को कलेक्टर बिपिन मांझी ने 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की है। 

उक्त स्वीकृत सहायता राशि का भुगतान मृतक के परिजन को एक सप्ताह के भीतर बैंक ड्राफ्ट यो चेक के माध्यम से दिलाने हेतु तहसीलदार नारायण्पुर को निर्देशित किया गया हैं।

Related Articles

Back to top button