चार माह पहले की लव मैरिज, बीमारी से मौत: मां ने लगाए हत्या के आरोप, पति बोला- सास मौत के बाद दे रही धमकी, कहा- पैसों दो वरना करूंगी शिकायत

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivpuri
  • Mother Accused Of Murder, Husband Said Mother in law Is Threatening After Death, Said Give Money Or Else I Will Complain

शिवपुरी32 मिनट पहले

शिवपुरी में एक नवविवाहिता की मौत का मामला सामने आया है। महिला की तीन महीने पहले जून में लव मैरिज हुई थी। महिला शुगर की बीमारी से पीड़ित थी। महिला का यह पहला करवाचौथ था। उसकी इलाज के दौरान ग्वालियर में मौत हो गई। वहीं महिला की मां ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। ससुराल वालों ने कहा कि मां रुपए की मांग कर रही थी, ना देने पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है।

दोनों ने किया था प्रेम विवाह
फिजिकल थाना क्षेत्र के फक्कड़ कॉलोनी की रहने वाली सुगंधी आदिवासी का दीपक शाक्य के साथ लंबे समय तक प्रेम प्रसंग चला था। दोनों ने घर से भागकर जून 2022 में ग्वालियर के आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था। सुगंधी अपने पति दीपक के साथ फक्कड़ कॉलोनी में रह रही थी।

चार दिन पहले अचानक हुई थी बीमार
नवविवाहिता के पति दीपक शाक्य ने बताया कि हमने जून माह में भागकर आर्य समाज में शादी की थी। सुगंधी शुगर से बीमार थी। उसकी परेशानी कुछ दिनों से ज्यादा बढ़ गई थी। 4 दिन पहले ही उसे शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। उसे शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं मिला। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने उसकी हालत देखकर ग्वालियर रेफर कर दिया था। ग्वालियर में इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई थी। सुगंधी के अंतिम संस्कार के लिए शिवपुरी के मुक्तिधाम ले आए थे। सुगंधी की मां जानकी आदिवासी ने अंतिम संस्कार को रुकवा दिया है।

कुछ खिलाकर अस्पताल में भर्ती कराया
नवविवाहिता सुगंधी की मां जानकी ने ससुरालियों पर उसकी बेटी को कुछ खिलाकर मार डालने के आरोप लगाए। जानकी ने कहा कि उसकी बेटी को पहले कुछ खाने में दिया था। उसके बाद उसे अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

मां जानकी ने बेटी की मौत के बाद मांगे रुपए
सुगंधी के जेठ हरिशंकर शाक्य ने कहा कि उसके भाई की पत्नी की मां जानकी मौत के बाद रुपए मांग रही थी। जानकी रुपए मांग कर कह रही थी कि अगर पैसे नहीं दिए तो वह इसकी शिकायत थाने में कर देगी। मां जानकी ग्वालियर में इलाज के दौरान पूरे समय मौजूद रही। दीपक शाक्य ने कहा कि उसकी पत्नी की मौत के बाद उसकी मां मौके से निकल आई थी। जब वह अपनी पत्नी को लेकर मुक्तिधाम के लिए पहुंचा तो उसकी सास जानकी ने उसकी शिकायत फिजिकल थाने में दर्ज करा दी।

मामले की जांच शुरू
फिजिकल थाना पुलिस ने सुगंधी आदिवासी की मां जानकी आदिवासी की शिकायत पर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

महिला का फोटो

महिला का फोटो

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button