Chhattisgarh
बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का खिताब मिला पल्लवी को

कोरबा । कोरबा अंचल के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित होटल ब्लू डायमंड में ममता ब्यूटी एकेडमी द्वारा वन-डे लुक एण्ड लर्न सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें फैशन शो, रन-वे, मेंहदी, पोस्टर, रंगोली, ब्राइडल मेकअप काम्पिटीशन के प्रतियोगी शामिल हुए। जिसमें बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट 2024 कोरबा का विनर पल्लवी सिंह राजवाड़े निवासी सोनपुरी को घोषित किया गया।
आयोजन में 23 अगस्त को रिलीज़ होने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म जवानी जिंदाबाद के कलाकार कीर्ति जायसवाल, आकाश सोनी, ज्योत्सना तामकर, लक्षित जांजी, विवेक दीक्षित व मेकअप आर्टिस्ट मायरा सिंह, महक नैनवानी उपस्थित थे।
Follow Us