चार डोंडाचूरी तस्कर गिरफ्तार: ट्रक में गृहस्थी का सामान भरकर ले जा रहे थे 300 किलो डोंडाचूरी, कार में रखते थे सैम्पल

[ad_1]

शिवपुरी30 मिनट पहले

नशे के सौदागर भी पुलिस से बचने के लिए नशे की सामग्री के परिवहन के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। ऐसी ही तरकीब का इस्तेमाल करते हुए पुलिस ने 300 किलो डोंडाचूरी के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार कोलारस थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि पड़ौरा क्षेत्र में पुरानी कलारी के सामने एक स्कोडा रैपिड कार और उसके साथ चल रहे आईसर कंपनी के मिनी ट्रक में अवैध रूप से डोंडाचूरी को भरकर ले जाया जा रहा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों वाहनों को जब चेक किया तो उसमें 23 कट्टे डोंडा चूरी के जब्त किए। पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

सैंपल दिखाने के लिए होता था कार का इस्तेमाल
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि चारों शातिर तस्कर कार में डोंडा चूरी का सैंपल रखकर चलते थे। हाईवे पर पड़ने वाले होटल-ढाबों पर कार से सैंपल निकालकर होटल संचालकों को चेक कराते थे। उन्हें जब डोंडा चूरी का सैंपल अच्छा लगता था तो ट्रक में से निकाल कर डोंडा चुरी को आसानी से सुपुर्द कर देते थे।

मिनी ट्रक में भरा रहता था गृहस्थी का सामान
चारों शातिर तस्कर आईसर मिनी ट्रक में गृहस्थी का सामान भरकर चलते थे। उसी गृहस्थी के सामान के बीच वह डोंडा चूरी के खेप को दबाकर रखते थे, जिससे किसी को शक ना हो सके। पुलिस ने भी पहले आईसर वाहन को तलाश किया था, तो वह भी हक्की बक्की रह गई थी। आईसर वाहन में गृहस्थी का सामान भरा हुआ था। वाहन को देखकर ऐसा लग रहा था मानो गृहस्थी का सामान एक जिले से दूसरे जिले ले जाया जा रहा होगा, लेकिन पुलिस ने जब मिनी ट्रक की जांच की तो उसमें 300 किलो डोंडा चूरी बरामद हुई, जिसकी कीमत बारह लाख रुपए आंकी गई है।

इन चार लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने जतिन दीवान जिला कुरुक्षेत्र, रोहित कुमार जिला करनाल, शीशपाल गुप्ता जिला कुरुक्षेत्र, राजेश कुमार जिला करनाल को गिरफ्तार कर चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक ट्रक सहित एक कार भी बरामद की है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button