चार आदतन अपराधियों का जिला बदर: एसपी के प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने जारी किया आदेश, एक साल तक जिले की सीमा से बाहर रहेंगे

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Katni
- Collector Issued Order On The Report Of SP, Will Remain Out Of District Limits For One Year
कटनी21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर जिला दंडाधिकारी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आदतन अपराधियों पर जिलाबदर की कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक ने विजयराघवगढ़ के वार्ड क्रमांक-1 कैथा टोला निवासी आदतन अपराधी किशन उर्फ कृष्णा कुम्हार (33) के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई किए जाने का प्रतिवेदन दिया था। जिसके आधार पर जिला दंडाधिकारी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने किशन उर्फ कृष्णा के आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए जिलाबदर के आदेश दिए हैं।
इसी तरह थाना रंगनाथ नगर थाना लखेरा निवासी आदतन अपराधी कुंदन बसोर, कैमोर थाना क्षेत्र के अमरैयापार निवासी आदतन अपराधी सद्दाम खान, विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के आजाद चैक निवासी आदतन अपराधी आरिफ उर्फ बबलू और बरही थाना क्षेत्र के हरतला निवासी रामकृपाल पटेल के अपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर जिला दंडाधिकारी ने सभी को एक-एक वर्ष के लिए जिलाबदर किया है।
आदतन अपराधियों को एक वर्ष की अवधि के लिए कटनी सहित जबलपुर, उमरिया, दमोह, पन्ना व सतना जिले की राजस्व सीमाओं से बाहर किया है। जारी आदेश के अनुसार एक वर्ष की अवधि में न्यायालय की लिखित अनुमति के बिना उन्हें संबंधित जिले की सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। यदि उसके खिलाफ कोई अपराधिक प्रकरण जिले के न्यायालय में चल रहा हो तो पेशी पर उपस्थित होने के लिए पहले से संबंधित थाना प्रभारी को लिखित में सूचना देनी होगी।
Source link