चाय पीते धरा जिला बदर बदमाश: पुलिस को देखते ही चाय का कप छोड़कर भागा बदमाश, पर बच नहीं सका

[ad_1]
ग्वालियरएक घंटा पहले
ग्वालियर में त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत हजीरा थाना पुलिस ने गणेश कॉलोनी में घर के बाहर चाय पीते हुए एक जिला बदर को पकड़ा है। पकड़े गए जिलाबदर को पुलिस ने हिरासत में लेकर उसके खिलाफ राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
ग्वालियर के हजीरा थाना प्रभारी संतोष सिंह भदौरिया ने बताया कि एसएसपी अमित सांघी के निर्देश पर बाजारों से लेकर गलियों तक में गश्त बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में रात को थाने का बल को इलाके में गश्त करने रवाना किया गया था। पुलिस टीम जब गणेश कॉलोनी पहुंची तो एक युवक दरवाजे पर बैठा चाय पीता दिखाई दिया , जो पुलिस को देखते ही चाय का कप छोड़कर अंदर चला गया। शंका होने पर जानकारी की तो पता चला कि चाय पी रहा युवक अरुण राठौर पुत्र रामकिशोर राठौर निवासी गणेश कॉलोनी है और कुछ समय पूर्व ही उसको जिला बदर किया है। इसका पता चलते ही पुलिस उसके दरवाजे पर पहुंची और दरवाजा नॉक किया तो आरोपी भागने लगा , जिसका पीछा कर पुलिस ने दबोचा और उसे लेकर थाने आए । पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बच्चों ने खोल दी पोल
बताया गया है कि शंका होने पर पुलिस जवानों ने दरवाजे के पास खेल रहे बच्चों से जब उसकी पूछताछ की तो उन्होंने अरुण की पोल खोल दी। बच्चों ने पुलिस को बताया कि यह घर तो अरुण अंकल का है। जिनको सभी यहां डॉन कहते हैं। पुलिस जानकारी लगते ही उसके दरवाजे पर पहुंच गई और उसे गिरफ्तर कर लिया है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है।
Source link