चाटा गांव के किनारे मिला था शव: अज्ञात युवती के शव का पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार, पुलिस अधीक्षक ने गठित की एसआई की टीम

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dindori
- Police Performed Last Rites Of Unidentified Girl’s Body, Superintendent Of Police Constituted SI Team
डिंडौरीएक घंटा पहले
मंगलवार को मेहदवानी पुलिस ने अज्ञात युवती के शव का अंतिम संस्कार डिंडौरी के श्मशान घाट में किया है। मृतिका का शव संदिग्ध अवस्था में सुखलौड़ी ग्राम पंचायत के पोषक ग्राम चाटा में रविवार दीपावली के दिन मिला था। मामला हत्या का मालूम पड़ रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मेहद्ववानी थाना प्रभारी धनीराम बरकड़े ने बताया कि चाटा गांव के किनारे सोमवार को युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह भी घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतिका का सिर पत्थरों से कुचल दिया है। जिस वजह से चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने गठित की एसआई की टीम
उप निरीक्षक प्रशंसा टांडिया ने मर्ग कायम कर पंचनामा बनवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए डिंडौरी जिला अस्पताल लेकर आ गई। देर रात हो जाने से मृतिका का पोस्टमॉर्टम मंगलवार को हो सका। मृतिका के परिजनों का पता न चल पाने की वजह से श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने इस अंधे हत्याकांड की जांच के लि एसआई टीम गठित करने की जानकारी दी है।
Source link