Chhattisgarh

चाकू से हमला करने का फरार आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बलौदाबाजार भाटापारा – अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर धारदार चाकू से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाने के मामले में फरार आरोपी को थाना हथबंद पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वहीं मामले में दो आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार गत वर्ष 23 अगस्त 2024 को प्रार्थी तुलसीराम वर्मा द्वारा थाना हथबंद में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 22 अगस्त की रात्रि लगभग नौ बजे ग्राम कुकरचुंदा दैहान के पास एक मोटरसाइकिल में बैठे तीन व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी के पुत्र लाखेन्द्र वर्मा एवं एक अन्य युवक पर हमला कर दिया गया। इस दौरान आरोपियों द्वारा हत्या करने की नीयत से धारदार चाकू से प्रार्थी के पुत्र लाखेन्द्र वर्मा के पेट पर हमला कर दिया गया , जिससे उसके पसली में गंभीर चोट आया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना हथबंद में अपराध क्रमांक 161/2024 धारा 109 , 3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना हथबंद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये दो आरोपियों सूरज पाल निवासी ग्राम कामता एवं आरोपी विक्की मिश्रा निवासी ग्राम कामता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। किंतु प्रकरण का एक आरोपी जितेन्द्र वर्मा फरार था , जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से पता तलाश की जा रही थी तथा उसके छिपाने के हर संभावित ठिकाने पर लगातार दबिश दिया जा रहा था।

प्रकरण में थाना हथबंद पुलिस द्वारा फरार आरोपी जितेंद्र वर्मा को हिरासत में लिया गया , जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर प्रार्थी के पुत्र के ऊपर धारदार चाकू से हमला कर उसे गंभीर चोट पहुंचाना स्वीकार किया गया है। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना हथबंद पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी –

जितेन्द्र वर्मा उर्फ जित्तू उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम – कुकराचुंदा , थाना – हथबंद , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button