Chhattisgarh

चाकू से डराने धमकाने का आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

दुर्ग – मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर धारदार चाकू दिखाकर आमजन को डराने धमकाने वाले आरोपी को सुपेला थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार मुखबिर से चूड़ी लाईन सुपेला के पास एक लड़के द्वारा चाकू दिखाकर लोगो को डराने धमकाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही घेराबंदी कर आरोपी को पकड़कर नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम हरजित सिंह बताया जिसके कब्जे से एक धारदार लोहे के चाकू को पुलिस ने जप्त किया।

आरोपी आदतन अपराधी है एवं उसके खिलाफ पूर्व में भी अपराध पंजीबद्ध है। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना सुपेला पुलिस ने आरोपी को अपराध क्रमांक 974/2025 धारा 25 , 27 आर्म्स एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला विजय यादव , सउनि मोतीलाल खुरसे , आरक्षक सूर्य प्रताप सिंह , दुर्गेश सिंह राजपुत का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी –

हरजित सिंह निवासी न्यू बसंत टाकीज के पास प्रगति नगर केम्प 01 , थाना – छावनी , जिला – दुर्ग (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button