चाकू लहराता पकड़ाया तड़ीपार: 4 महीने पहले किया था जिलाबदर, 6 जिलों की सीमा में एंट्री पर लगाई थी पाबंदी

[ad_1]
सतना30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कोलगवां थाना पुलिस ने आदतन अपराधी मुन्ना उर्फ राजेंद्र उर्फ सत्येंद्र यादव पिता महेश यादव (28 वर्ष) निवासी कोलगवां सतना को गिरफ्तार किया है। उसे सतना बस स्टैंड स्थित होटल बसेरा के पास चाकू दिखाकर लोगों को डराते-धमकाते हुए पकड़ा है।
मुन्ना उर्फ राजेंद्र उर्फ सत्येंद्र यादव के आपराधिक रिकाॅर्ड को देखते हुए पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के समय जिला मजिस्ट्रेट सतना अनुराग वर्मा ने उसके विरुद्ध जिला बदर का आदेश पारित किया था। गत 13 जून को पारित आदेश में डीएम सतना ने इस अपराधी को सतना जिला की सीमा से बाहर चले जाने का आदेश दिया था। साथ ही आसपास के 6 जिलों की सीमा में भी उसके प्रवेश करने पर पाबंदी लगाई थी। लेकिन, वह सतना जिले की सीमा से बाहर जाना तो दूर सतना शहर से ही बाहर कहीं नहीं गया। अब पुलिस ने उसके विरुद्ध 25 आर्म्स एक्ट और राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
Source link