Chhattisgarh

चाईल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

रायपुर 16 जून राजधानी पुलिस ने चाईल्ड पोर्नोग्राफी प्रकरण में आरोपी भावेश पटेल को गिरफ्तार किया है। दरअसल, भारत सरकार, गृह मंत्रालय एन.सी.आर.बी. नई दिल्ली एवं पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर से प्राप्त चाईल्ड पोर्नोग्राफी के प्रकरण साईबर सेल को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अज्ञात आरोपी की पहचान भावेश पटेल निवासी डॉ. राजेन्द्र नगर रायपुर के रूप में की गई। आरोपी भावेश पटेल द्वारा थाना सिविल लाईन क्षेत्र में रहते हुए अपने मोबाईल फोन से बच्चों से संबंधित अश्लील विडियो अपलोड कर सोशल मीडिया में प्रसारित किया था।

जिस पर पुलिस की टीम द्वारा आरोपी भावेश पटेल की पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन जब्त कर लिया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 292/23 धारा 67बी आई.टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी –

भावेश पटेल पिता गोपी पटेल उम्र 25 साल पता एकता चौक, डॉ. राजेन्द्र नगर, रायपुर।

Related Articles

Back to top button