Chhattisgarh

चांपा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने गणतंत्र दिवस पर किया ध्वजारोहण, महात्मा गांधी व डॉ. अंबेडकर को किया नमन

जांजगीर चांपा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर चांपा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा चांपा में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई, जिसके पश्चात विधिवत रूप से ध्वजारोहण किया गया।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता धीरेन्द्र बाजपेई एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चांपा के शहर अध्यक्ष सुनील साधवानी ने महापुरुषों के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके विचारों और आदर्शों को स्मरण किया। ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित नेताओं ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के संकल्प को दोहराया।

कार्यक्रम में चांपा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील साधवानी सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्य, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम को गरिमामय बनाया और देशभक्ति के वातावरण में गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाया।

समारोह शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एकजुटता और राष्ट्र के प्रति समर्पण का संदेश दिया गया।

Related Articles

Back to top button