Chhattisgarh

चांपा बना सुरक्षित शहर: AI से लैस 70 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के चांपा शहर में मिशन ‘सिक्योर सिटी’ के तहत 70 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें 27 कैमरे अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक से युक्त हैं। यह पहल पुलिस विभाग और जनसहयोग से साकार हो सकी है।

इन सीसीटीवी कैमरों का शुभारंभ बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) डॉ. संजीव शुक्ला और जांजगीर-चांपा के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने किया। उन्होंने मिशन सिक्योर सिटी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह कदम शहर की सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

AI तकनीक से लैस ये कैमरे सामान्य कैमरों की तुलना में अधिक प्रभावशाली हैं। ये कैमरे मानव और वाहनों को उनकी श्रेणियों के अनुसार पहचान सकते हैं। साथ ही इनमें संदिग्ध गतिविधियों को पहचानने, अनावश्यक भीड़भाड़ की निगरानी, चेहरा पहचानने की क्षमता (face recognition) जैसे उन्नत फीचर्स भी हैं।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि इन कैमरों की स्थापना शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों पर की गई है।

SDOP चाम्पा यदुमणि सिदार एवम निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा एवं तात्कालिक थाना प्रभारी चांपा डाक्टर नरेश पटेल के उचित प्रयासों से एवम चांपा क्षेत्र के गणमान्य लोगो के सहयोग से लगाया गया है CCTV कैमरा

IG डॉ. संजीव शुक्ला ने नागरिकों से अपील की कि वे इस पहल में सहयोग करें और शहर की सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने में प्रशासन की मदद करें। उन्होंने कहा कि चांपा की यह पहल पूरे प्रदेश के लिए उदाहरण बनेगी और अन्य शहरों में भी इसे लागू करने की दिशा में विचार किया जाएगा।

इस आयोजन में नगर के जनप्रतिनिधि, व्यापारी संघ, अनेक संस्थाओं के प्रमुख के प्रतिनिधि तथा पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button