चांद में बाघ की दहशत!: खमरा रोड पर कार सवार को दिखा बाघ, सड़क पार कर रहे वनराज कैमरे में कैद! देखे VIDEO

[ad_1]

छिंदवाड़ा23 मिनट पहले

चांद खमरा रोड पर आज एक कार सवार के सामने अचानक बाघ आ गया जिससे वह सन्न रह गया तथ उसने बाघ को अपने कैमरे में कैद कर लिया। दरअसल कार सवार चांद से खमरा की तरफ लौट रहा था तभी अचानक रास्ते में से बाघ दिखा। कार सवार प्रवीण पटेल ने बताया कि कार के लाईट में उन्हे सडक पर बाघ दिखाई दिया जिसके बाद उन्होंने कार को रोककर बाघ की मूवमेंट देखते रहे और इस घटना को कैमरे में कै कैद कर लिया।

प्रवीण पटेल के मुताबिक वे अपने घर खमरा लौट रहे थे तभी यह घटना घटित हुई। गौरतलब हो कि चांद क्षेत्र में लगातार बाघ मूवमेंट कर रहा है जिसके चलते वन विभाग ने ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है, कि वे रात बे रात आते जाते समय सावधानी बरते, हालांकि इस बाघ ने अभी तक किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है, ऐसे में अब क्षेत्र में हडक़ंप मचा हुआ है।

लंबे समय से किसानों में दहशत का माहौल

गौरतलब हो कि चांद क्षेत्र में बाघ की चहलकदमी से इस क्षेत्र के किसान दहशत में आ गए है, कभी बाघ उन्हे खेत में दिखता है, तो कभी उसके पगमार्ग मिल जाते है, बाघ की इस मूवमेंट के कारण अधिकांश किसान खेतों में मक्के की कटाई तक नहीं कर पा रहे है, मसलन अब वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है, बाघ देखे जाने की सूचना तत्काल देने की बात कही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button