चलती ट्रेन से कूदी महिला, अस्पताल में किया भर्ती!: पेंचव्हेली ट्रेन में परासिया से छिंदवाड़ा आ रही महिला उतरने की जल्दबाजी में कूदी , बाल-बाल बची जान, देखे VIDEO

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- The Woman Coming From Parasia To Chhindwara Jumped In A Hurry To Land In The Penchwheli Train, Narrowly Saved Her Life.
छिंदवाड़ा2 घंटे पहले
छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरातफरी मच गई जब एक महिला अचानक ट्रेन से उतरने की जल्दबाजी में ट्रेन रूकने से पहले ही प्लेटफार्म में कूद गई जिसे मौके पर मौजूद कुछ यात्री ने बचाया और एक बड़ी दुर्घटना टल गई। दरअसल पूरा वाक्या आज सुबह का है, परासिया में रहने वाली शोभा ठाकुर अपनी बेटी को लेने के लिए परासिया से पेंचव्हेली ट्रेन में सवार होकर छिंदवाड़ा आई थी।
तभी ट्रेन जैसे ही छिंदवाड़ा स्टेशन पर पहुंची तो वह ट्रेन स्लो होने के कारण उतरने का प्रयास करने लगी और अचानक ट्रेन रूके बिना ही प्लेटफार्म पर गिर गई। गनीमत यह रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय ट्रेन की गति थोड़ी क म थी और उनका पैर पहियो की चपेट में नहीं आया नहीं तो उनके साथ अनहोनी हो सकती थी।
अस्पताल में ले जाकर कराया भर्ती
जैसे ही महिला प्लेटफार्म पर गिरी तत्काल महिला को मौके पर मौजूद यात्रियों ने उठा लिया और तत्काल जीआरपी की मदद से उन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इस हादसे के दौरान महिला के पैर में चोंट आई है, फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है।
Source link