National

CM हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से मांगा समय, दे सकते हैं इस्तीफा, शाम 4 बजे कैबिनेट की बैठक

प्रदेश में चल रही सियासी उथल-पुथल के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा है। आपको बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन ने शाम 4 बजे रांची में कैबिनेट की बैठक बुलाई है। उससे पहले उन्होंने राज्यपाल के मिलने का समय मांगा है। लेकिन राजभवन ने झामुमो और कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को फिलहाल समय देने से मना कर दिया है। माना जा रहा है कि विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने के साथ ही हेमंत सोरेन दुबारा सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में विधायकी जाने की संभावनाओं के बीच हेमंत सोरेन अपनी कुर्सी बचाने की कवायद में जुटे हुए हैं।

आपको बता दें कि ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले के मद्देनजर हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता जाने वाली है।हेमंत सोरेन के खिलाफ लाभ के पद के मामले में हाल ही में चुनाव आयोग ने अपनी सिफारिश राज्यपाल को भेजी थी। इसमें सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की सलाह दी गई थी। हालांकि, राज्यपाल रमेश बैस ने अभी तक इस मामले में कोई फैसला नहीं लिया है। उधर अपने विधायकों को खरीद-फरोख्त से बचाने के लिए हेमंत सोरेन ने पहले ही सत्ता पक्ष के तमाम विधायकों को रायपुर शिफ्ट कर दिया है। सोरेन सरकार ने आरोप लगाया था कि बीजेपी की ओर से उनके विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button