कटरबाजों ने चाकू अड़ाकर की व्यापारी से लूट: सागर में दुकान बंद कर घर जा रहे व्यापारी से मारपीट कर लूटा, पुलिस ने दबोचा

[ad_1]
सागरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

कोतवाली थाना।
सागर के कोतवाली थाना क्षेत्र में कटरबाज बदमाशों ने सराफा व्यापारी से चाकू अड़ाकर लूट की। मामले की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार फरियादी अनमोल पुत्र रामस्वरुप सोनी उम्र 22 साल निवासी लक्ष्मीपुरा वार्ड ने शिकायत में बताया कि रात करीब 8 बजे अपनी दुकान बंद कर और दुकान के कलेक्शन को लेकर पैदल अपने घर लक्ष्मीपुरा वार्ड जा रहा था।
रास्ते में सरस्वती मंदिर के पास कमलेश सोनी व महेश सोनी मिले। जिनसे रूककर बातचीत करने लगा। इसी दौरान मंयक साहू, शिवम तिवारी और सानू उर्फ शाहिल सोनी आए। जिन्हें मैं पहले से जानता हूं। उन्होंने आते ही मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। मंयक साहू ने पेट में चाकू अड़ाकर कहा जितना सामान तुम्हारे पास है निकालकर दे दो।
मैंने मना किया तो मंयक साहू, शिवम और शाहिल ने जान से मारने की धमकी दी। आरोपी मयंक साहू ने हाथ से सोने की अंगूठी करीब 5 ग्राम, आरोपी शाहिल ने गले से सोने की चैन वजन करीब 12 ग्राम और शिवम ने जेब से 50 हजार रुपए निकाल लिए। गहने और रुपए लेकर आरोपी भाग गए। मामले में फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मयंक, शिवम और शाहिल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। वहीं कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
Source link