चलती ट्रेन में गैंगरेप,AC कोच का केबिन लॉक कर TTE बना हैवान,दोस्त के साथ मिलकर…..

उत्तर प्रदेश ,22 जनवरी I संभल जनपद में ट्रेन में गैंगरेप (Gangrape) का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक महिला ने लिंक एक्सप्रेस के TTE और उसके साथी पर रेप का आरोप लगाया है. मिली जानकारी के मुताबिक ये महिला प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन के जनरल कोच में सवार थी कि तभी TTE ने उसे लम्बी दूरी की बात कहते हुए AC कोच में सीट ऑफर कीबीच यात्रा के दौरान TTE ने महिला को पानी पीने को दिया जिसमें कुछ नशीला पदार्थ मिला था. इसके बाद TTE और उसके साथी ने रेप की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने TTE को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि उसका साथी पुलिस फरार हो गया .

घटना 16 जनवरी की है. लेकिन महिला ने 5 दिन बाद 21 जनवरी को जीआरपी थाना चंदौसी में मुकदमा दर्ज कराया. इससे पहले पीड़िता ने 20 जनवरी की शाम रेलवे के कस्टमर केयर नंबर 139 पर शिकायत भी दर्ज कराई. शनिवार की शाम एसपी जीआरपी मुरादाबाद अपर्णा गुप्ता रेलवे स्टेशन पहुंचीं और महिला के बयान लिए. महिला को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा गया है .

Related Articles

Back to top button