पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने देर रात किया आकस्मिक निरीक्षण

बिलासपुर,04 सितंबर । एसएसपी पारूल माथुर ने तोरवा थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जिससे अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके। अपराधिक घटनाओं से लोग पेरशान हैं। इसके अलावा क्षेत्र के लोगों ने एसएसपी से कई प्रकार समस्या बताई। इसके अलावा लोगों को साइबर अपराध के बारे में बताया गया। उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देश पर बिलासपुर जिले के शहरी थानों में आपकी पुलिस आपके वार्ड कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार की शाम 4 बजे तोरवा थाना क्षेत्र के देवरीखुर्द में वार्ड क्रमांक 42 व 43 में चौपाल लगाई गई।

जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र कुमार जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित बघेल, थाना तोरवा व एसीसीयू की टीम के अधिकारियों ने आम नागरिकों के बीच परस्पर संवाद के माध्यम से चर्चा की गई। क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। नागरिकों ने विशेषकर क्षेत्र के कुछ संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने का आग्रह किया। तोरवा पावर हाउस चौक में यातायात व्यवस्थित करने की मांग की। कुछ नागरिकों ने पुलिस विभाग के अलावा अन्य विभाग से संबंधित समस्याओं पर भी चर्चा की। सड़क की चौड़ाई बढ़ाना, डिवाइडर का निर्माण, अंधेरे स्थानों पर बिजली की व्यवस्था और कुछ स्थानों पर गड्ढे की समस्या बारे बातचीत की गई। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित विभाग को पत्राचार करने का आश्वासन दिया गया।

Related Articles

Back to top button