नौकर की संदिग्ध मौत का मामला: बसपा ने मालिक पर आरोप लगाकर कहा- पवन के नाम पर लिया एक करोड़ का लोन, माफ करवाने के लिए मारा

[ad_1]
आगर मालवा9 घंटे पहले
नौकर के नाम से लोन निकालने और उसके बाद नौकर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। रविवार को बसपा ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार संजीव सक्सेना को सौंपा है। बसपा ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं परिवार को एक करोड़ की सहायता व पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया कि मृतक पवन जागडे पिता बद्रीलाल जागडे निवासी श्रीपत पुरा तहसील सूसनेर थाना सोयतकला जिला आगर मालवा का निवासी था। वह वर्ष 2014-15 से विश्वजित सिंह नरूका के महालक्ष्मी मोटर्स शोरूम पर 6 हजार रुपए मासिक वेतन पर काम कर रहा था। 16 अप्रैल 22 को 11 बजे मृतक पवन विश्वजित सिंह कि हार्वेस्टर गेहूं कटाई का काम कर रहा था। इस दौरान पवन को विश्वजित सिंह ने नाश्ता करवाया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। यह बात पवन ने अपने माता पिता को भी बताई थी।
पवन के नाम से 1 करोड़ का लिया लोन
डोगर गांव अस्पताल में इलाज के बाद उसे गंभीर अवस्था में झालावाड ले जाया गया, जहां पर शासकीय जिला अस्पताल में भर्ती किया। उसके उसे कोटा इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस मौत के बाद उसके नाम के विभिन्न कंपनियों के लोन लेटर और अन्य दस्तावेज के बारे में परिवार को पता चला। पवन के नाम से 1 करोड़ का लोन लिया है।
मालिक ने फायदा उठाकर पवन के नाम पर लिया लोन
ज्ञापन में बताया कि मृतक व परिवार के पास कोई संपत्ति नहीं होने के बाद भी एक करोड़ का लोन की जानकारी निकालने पर हैरान करने वाली बात सामने आई। पता चला कि मालिक विश्वजित सिंह ने पवन का फायदा उठा कर पवन के सारे कागजों पर लोन निकाला और लोन माफ करवाने के लिए ही पवन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। मामले की विस्तृत जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बसपा ने परिजन को एक करोड़ की सहायता और मृतक की पत्नी को नौकरी दिलाने की मांग की।
इस अवसर पर यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर डॉ गंगाराम जोकचंद जिलाध्यक्ष बसपा, अमर सिंह राठी, विक्रम सिंह सूर्यवंशी विधानसभा अध्यक्ष, रामलाल जांगड़े, रमेश सूर्यवंशी, श्यामलाल चंद्रवंशी, राहुल, बद्रीलाल जांगड़े, भगवान सिंह राठौड़, गोविंद सुरवंशी, रामलाल मालवीय सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Source link