चंबल नदी में डूबी 5 महिलाएं, 4 के शव बरामद: सुबह से पांचवी महिला को सर्च कर रही है टीम, पढ़िए…प्रशासन ने क्या गलती की

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Mandsaur
- The Team Is Searching For The Fifth Woman Since Morning, Read… What Mistake Did The Administration Make
मंदसौर12 मिनट पहले
मंदसौर के शामगढ़ थाना क्षेत्र के तोलाखेड़ी गांव में ग्रामीणों के चंबल नदी के डूबने के मामले में रेस्क्यू टीम ने देर रात तक चार शव बरामद कर लिए। टीम ने दोबारा से सुबह रेस्क्यू कर पांचवी महिला की बॉडी सर्च करने लगी। मृतकों में मधु धनगर (17), धापूबाई धनगर (35), राधा धनगर (16), प्रेमबाई धनगर (35) के शव मिल बरामद कर लिए गए हैं। वहीं रसाल बाई (40) की तलाश की जा रही है। सुबह 4 मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश पर मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की सहायता दी जाएगी।

पांचवी बॉडी को लेकर प्रशासन की जल्दबाजी
रात में रेस्क्यू किए गए चार शवों का सुबह अंतिम संस्कार किया। वहीं, प्रशासन के जनसंपर्क विभाग से प्रेस रिलीज करते हुए बताया कि पांचवा शव मिलने के बाद रेस्क्यू समाप्त किया है। इसके बाद विभाग अपनी गलती स्वीकार करते हुए दोबारा प्रेस रिलीज कर जानकारी दी कि नदी में साड़ी दिखाई दी थी। जिसे पांचवा शव समझ लिया गया था। दरअसल, प्रशासन अपनी ही गलतियों पर पर्दा डालने की कोशिश में गलती करते जा रहा है। हादसा कैसे हुआ इसमें भी विरोधाभास है। ग्रामीणों ने बताया कि खेत पर काम खत्म कर नाव (डोंगी) से सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान नाव पलट गई। उधर प्रशासन ने दावा किया कि सभी पैदल ही एक दूसरे का हाथ पकड़ कर नदी पार कर रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।
Source link