चंबल के अधिकारी का पैसे लेते हुए VIDEO: भिंड के खाद व्यापारी का आरोप- आए दिन पैसे ऐंठते हैं

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- Video Of Agriculture Department Officer Taking Money In Bhind, Latest News And Updates, Madhya Pradesh Hindi News
भिंडकुछ ही क्षण पहले
भिंड में एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के अधिकारी का खाद व्यापारी से पैसे लेते हुए VIDEO सामने आया है। व्यापारी का आरोप है कि अधिकारी आए दिन इंस्पेक्शन के नाम पर पैसे ऐंठते रहते हैं। अधिकारी का व्यापारी को SDM के निरीक्षण की सूचना देने का भी एक ऑडियो सामने आया है। अधिकारी का अपनी सफाई में कहना है कि उन्हें फंसाया जा रहा है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस का कहना है कि उन्होंने SDM को मामले की जांच दी है। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मेहगांव ब्लॉक में पदस्थ कृषि विभाग के अधिकारी (SADO) अभिमन्यु पांडेय पर गोरमी के खाद व्यापारी मुकेश जैन ने आरोप लगाया है कि वे आए दिन उनसे पैसे ऐंठते रहते हैं। पैसे न देने पर दुकान और गोदाम सील करने की धमकी देते हैं। अब तक 30 से 40 हजार रु. ले चुके हैं।
जानिए, क्या है सामने आए ऑडियो और VIDEO में
VIDEO में व्यापारी अधिकारी को पैसे दे रहा है। साथ ही उनके पैर भी छू रहा है। इस वीडियो के साथ एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें अधिकारी पांडेय व्यापारी से कड़क लहजे में कहते हैं कि कल तुम्हारी दुकान का निरीक्षण हो सकता है। स्टॉक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर, गोदाम का माल और पीओएस मशीन एक होना चाहिए। इस पर व्यापारी एक दो दिन का समय मांगता है। इस पर फिर से अधिकारी बोलते हैं नहीं..
एसडीएम साहब आ रहे हैं.. मैं तुझे थोड़ा टाइम दे रहा हूं, मैं तुझे बता रहा हूं। व्यापारी कहता है कि आज तो रुक जाओ।
अधिकारी का क्या कहना है…
कृषि विभाग के अधिकारी अभिमन्यु पांडे का कहना है कि उन्होंने व्यापारी से तेल खरीदी के पैसे वापस लिए हैं। ये उन्हें फंसाने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा है। बता दें, वीडियो तेल मील के अंदर का है।
Source link