चंडीगढ़-इंदौर की सीधी फ्लाइट शुरू: इंडिगो एयरलाइंनस ने की शुरुआत, लोगों को होगा फायदा; कई ऑप्शन मिलेंगे

[ad_1]

चंडीगढ़43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर। - Dainik Bhaskar

प्रतीकात्मक तस्वीर।

चंडीगढ़ और इंदौर (मध्यप्रदेश) के पैसेंजर के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने सीधी फ्लाइट सेवा शुरू की है। इंडिगो का कहना है कि इससे घरेलू कनेक्टिविटी और मजबूत होगी और पैसेंजर को भी लाभ होगा। इंदौर-चंडीगढ़ के बीच इस सीधी फ्लाइट से चंडीगढ़ में रहने वाले इंदौर और इसके आसपास रहने वाले स्थायी निवासियों को लाभ होगा। वहीं, टूरिज्म और बिजनेस टूअर के सिलसिले से जाने वाले पैसेंजर को भी सीधी फ्लाइट से राहत मिलेगी।

इंडिगो एयरलाइंस के चीफ स्ट्रेटेजी एंड रेवेन्यू अफसर संजय कुमार ने कहा है कि नई फ्लाइट न सिर्फ ज्यादा पैसेंजर बढ़ाएगी बल्कि पैसेंजर को कई ऑप्शन भी मिल पाएंगे। इंडिगो के मुताबिक फ्लाइट्स को इस तरह डिजाइन किया गया है ताकि बिजनेस के सिलसिले में ट्रैवल करने वाले पैसेंजर और बाकी पैसेंजर को ट्रैवलिंग के दौरान आराम मिल सके। इंडिगो द्वारा शुरू की गई नई फ्लाइट्स के रेट्स भी काफी उचित रखे गए हैं।

मंगलवार को इंदौर-चंडीगढ़ सीधी फ्लाइट शुरू करने का ऑनलाइन उद्घाटन कार्यक्रम भी हुआ। केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश, पंजाब की कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान समेत कई अफसर मध्यप्रदेश और चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

बता दें कि लगभग 10 दिन पहले इंडिगो ने 8 नए डोमेस्टिक रूट्स पर अपनी सेवाएं शुरू करने का ऐलान किया था। इनमें भोपाल-उदयपुर, अहमदाबाद-जम्मू, रांची-भुवनेश्वर, इंदौर-चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट्स शुरू करना शामिल था।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button