घूमा-कटरा औद्योगिक क्षेत्र का कलेक्टर ने किया भ्रमण: 25 हेक्टेयर में 92 प्लाट होंगे विकसित, 14.50 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत

[ad_1]

रीवा4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रीवा जिले के नवीन औद्योगिक क्षेत्र घूमा-कटरा का शनिवार को कलेक्टर मनोज पुष्प ने भ्रमण किया। इस दौरान अधोसंरचना निर्माण कार्य के बारे में पूछताछ की। 25 हेक्टेयर के एमएसएमई औद्योगिक क्षेत्र में 92 प्लाट विकसित किए गए हैं, जो उद्यमियों को आवंटित होंगे। यहां अधोसंरचना विकास के लिए शासन द्वारा 14.50 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है।

कलेक्टर ने कहा कि यह औद्योगिक क्षेत्र रीवा जिले में उद्योग के नए द्वार खोलेगा। ज्यादा से ज्यादा उद्योगों की स्थापना से जिले का परिदृश्य बदल जाएगा। क्योंकि यह क्षेत्र रीवा और प्रयागराज के बीचों-बीच स्थित है। दोनों शहरों से यहां से दूरी 65 किलोमीटर है। रीवा-प्रयागराज के उद्यमी अपने उद्योग स्थापित कर आर्थिक उन्नति में भागीदार बन सकते हैं।

हालांकि काफी बड़ी संख्या में उद्यमी अपने उद्यम स्थापना के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने गत दिनों आयोजित इन्वेस्टर्स बैठक में इस बात की सहमति भी व्यक्त की थी। नवीन औद्योगिक क्षेत्र भ्रमण के दौरान एसडीएम पीके पाण्डेय, महाप्रबंधक उद्योग यूबी तिवारी, सहायक प्रबंधक उद्योग एसके त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button