Entertainment

“घुमने-फिरने, बर्थडे मनाने, S*X के लिए साथ रहते हैं..” फरहान अख्तर की साली के वीडियो ने काटा बवाल

Anusha Dandekar Situationship Video: अनुषा दांडेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने सिचुएशनशिप को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिस पर लोगों का खूब ध्यान गया। कई लोगों का मानना है कि अनुषा ने खुद माना कि उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा का निजी फायदे के लिए इस्तेमाल किया। इसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग उनके इरादों और पुराने रिश्ते को लेकर सवाल उठाने लगे हैं।

अपने पॉडकास्ट के एक एपिसोड में अनुषा सिचुएशनशिप के बारे में बात कर रही थीं। उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह एक तरह का प्लेसहोल्डर होता है। जैसे जब तक कोई बेहतर इंसान नहीं मिलता, तब तक आप किसी के साथ रहते हो। इस दौरान आप अपनी जिंदगी की खाली जगह को किसी टेंप्रेरी पर्सन से भरते हो – चाहे वो शादी में साथ देने के लिए हो, घुमने-फिरने, बर्थडे मनाने, सेक्स, या फिर सिर्फ साथ समय बिताने के लिए हो।”

आगे उन्होंने कहा, “मैं कभी प्यार में नहीं पड़ी। अंदर से आप अब भी किसी बेहतर इंसान का इंतजार कर रहे होते हो। आप खुद को समझाते हो कि ये बस एक सिचुएशनशिप है। जैसे ही सही इंसान आता है, आप उस पुराने साथी को छोड़ देते हो और एक नया रिश्ता शुरू करते हो। मेरे लिए सिचुएशनशिप का मतलब यही है।”उनकी इस बातचीत का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। इसके बाद कई लोगों ने अनुषा की आलोचना शुरू कर दी। कुछ यूजर्स का कहना था कि उन्होंने करण कुंद्रा के साथ भी ऐसा ही किया होगा।

एक यूजर ने लिखा, “उन्हें कभी किसी से प्यार ही नहीं था। लड़कों का इस्तेमाल सिर्फ सेक्स, घूमने और बर्थडे मनाने के लिए किया, फिर अगले की तरफ बढ़ गईं।” एक अन्य यूजर ने कहा, “पूरा एपिसोड शर्मनाक है। वो खुद कह रही हैं कि उनके सारे रिश्ते सिर्फ खालीपन भरने के लिए थे। तुम्हें जो करना है करो, लेकिन दूसरों को क्यों बदनाम करना?” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “उन्होंने खुद कबूल किया कि उनके रिश्ते सिर्फ सिचुएशनशिप थे। ये बहुत ही बुरा सोचने का तरीका है।

उन्हें न इंसानों की कद्र है, न रिश्तों की।” बता दें कि अनुषा और करण कुंद्रा 2016 से 2019 तक रिलेशनशिप में थे। फिर 2020 के आखिर में उनका ब्रेकअप हो गया। पहले दिए गए इंटरव्यूज में अनुषा ने इशारा किया था कि ब्रेकअप की वजह करण की बेवफाई थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें धोखा दिया गया और झूठ बोला गया, जिससे उनका आत्म-सम्मान आहत हुआ।

Related Articles

Back to top button