घुघरियाखेड़ी की जिला सहकारी बैंक से 21 लाख की चोरी: पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड पर जताई आशंका, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही

[ad_1]
खरगोन5 घंटे पहले
खरगोन जिले के गोगांवा थाने के घुघरियाखेडी गांव में स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैक में 21 लाख 26 हजार 399 रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह जब बैंक के मैनेजर और कर्मचारी बैंक में पहुंचे। उन्होंने लॉकर देखा तो लॉकर का ताला टूटा मिला होने पर चोरी का खुलासा हुआ। जिसके बाद बैंक प्रबंधन ने बैंक के मुख्यालय सहित एसपी धर्मवीर सहित गोगावां पुलिस को तत्काल जानकारी दी।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिंह गोगांव टीआई भी मौके पर पहुंचे। बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ बैंक के कर्मचारियों से पूछताछ की गई। घटना बीती रात की बताई जा रही है। करीब 21 लाख रुपए से भी अधिक की राशि चोरी की घटना में रात में तैनात बैंक के सिक्योरिटी गार्ड पर पुलिस ने आशंका व्यक्त की है। जो घटना के बाद से ही लापता है।
पुलिस इस सिक्योरिटी गार्ड की तलाश में जुट गई है। वही पुलिस द्वारा बैंक के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी खंगालने में जुटी हुई है। बैंक में 21 लाख 26 हजार 399 रुपए कैश की हुई चोरी की बैक मैनेजर त्रिलोचंन सिह भाटिया ने भी पुष्टि की है। यह जिला सहकारी केंद्रीय बैंक घुघरियाखेड़ी गांव में खंडवा बड़ौदा राजमार्ग पर स्थित है।
एसपी ने सिक्योरिटी गार्ड पर जताया संदेह
एसपी सिंह का घटना को लेकर कहना है कि गोगांव थाना क्षेत्र के भीकनगांव रोड़ पर स्थित जिला सहकारी बैंक की ओर से सूचना मिली थी कि बैंक के लाकर में रखा कैश चोरी हो गया है। हमारी जांच टीम मौके पर ही है। बैंक से कितना केश चोरी हुआ है इसकी गणना की जा रही है। प्रारंभिक रूप से जानकारी मिल रही है कि इस मामले में बैंक के गार्ड की भूमिका संदिग्ध लग रही है। घटना के बाद से ही सिक्योरिटी गार्ड भी बैंक से गायब है। सीसीटीवी फुटेज में भी बैंक के गार्ड की ही संलिप्तता नजर आ रही है। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी।
वही घुघरियाखेड़ी स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मैनेजर त्रिलोचन सिंह का कहना है कि जब बैंक में पहुंचे तो लाकर रूम का ताला टूटा हुआ मिला। लाकर से 21 लाख 26 हजार 399 रुपए गायब थे। अभी किसी पर भी शंका व्यक्त नही की जा सकती है। यह घटना कल रात की है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। रात को केवल बैंक का गार्ड ही मौजूद था। जांच के बाद खुलासा हो पाएगा।
Source link