घायल पत्नी ने बेटे को दिया जन्म: 10 दिन पहले गर्भवती पत्नी को पति ने करंट लगाकर हत्या करने की थी कोशिश, आरोपी पति फरार

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Husband Tried To Kill Pregnant Wife By Electrocuting Her 10 Days Ago, Accused Husband Absconding
ग्वालियरएक घंटा पहले
ग्वालियर में 10 दिन पहले गर्भवती पत्नी को पति द्वारा करंट और गला दबाकर मारने वाली घटना में घायल हुई पत्नी ने बुधवार-गुरुवार रात के दरमियान एक बेटे को जन्म दिया है। बता दें कि जब पति ने गर्भवती पत्नी को मारने का प्रयास किया था उस वक्त पत्नी अपने मायके में रहे रही थी। पति जब उसकी करंट लगाकर हत्या करने की कोशिश कर रहा था तो वह जोर से चिल्लाई थी। चिल्लाने की आवाज सुनकर घर मे सो रहे परिजन जाग उठे लेकिन उससे पहले ही आरोपी पति मौका पाकर वहां से भाग निकला था। भाई मामले की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और घायल पत्नी को इलाज के लिए भर्ती कराकर पति खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। फिलहाल आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है
छत से कूद कर भागा आरोपी
मामला ग्वालियर के बेहट थाना इलाके रनगांवा गांव 7 नवंबर मंगलवार देर रात की है। जहा पति की आए दिन की मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर गर्भवती पत्नी शिवानी गुर्जर अपने मायके में रह रही थी। लेकिन सनकी पति ने उसका पीछा वहां भी नहीं छोड़ा ,वह चुपचाप आधी रात को छत के रास्ते दीवार फांद कर मायके पहुंचा, यहां गहरी नींद में सो रही अपनी पत्नी शिवानी का पहले पति ने गला दबाया और फिर उसे तार से करंट लगाकर मारने की कोशिश की लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाया जब महिला चिल्लाए तो घर में मौजूद उसकी मां और अन्य परिजन जाग गए। लेकिन महिला शिवानी का पति राम नरेश उर्फ गणेश गुर्जर मौका पाकर छत से कूदकर फरार हो गया, शिवानी की हालत तो लगा था देख इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची शिवानी को गंभीर हालत में ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल के प्रसूति गृह में भर्ती कराया। जहां घायल हालत में भर्ती हुई शिवानी ने बुधवार गुरुवार देर रात के दरमियान एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया है। वहीं पुलिस ने महिला के परिजनों की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
4 साल पहले शिवानी की शादी राम नरेश उर्फ गणेश गुर्जर से हुई थी शादी के कुछ दिन बाद ही वह शिवानी के साथ शराब पीकर आए दिन बेरहमी से मारपीट करने लगा कई बार शिवानी के मायके वालों ने भी अपने दामाद राम नरेश उर्फ गणेश को समझाया था लेकिन उससे बाद में उसके साथ और मारपीट करने लगा। जिसके कारण शिवानी 8 महीने पहले ससुराल छोड़कर अपने मायके आकर रहने लगी थी
बेटी की शराब पीकर पीटता था
शिवानी की मां ने बताया है कि उसका दामाद राम नरेश उर्फ गणेश गुर्जर शराब पीकर आए दिन उनकी बेटी की मारपीट करता था। इसी कारण से उन्होंने अपनी बेटी को अपने साथ मायके में रखा हुआ था लेकिन उनके दामाद को यह नागवार गुजरा वह बेटी को मारने की नियत से उनके घर में घुस आया और आधी रात को उसने करंट लगाकर गला दबाकर बेटी शिवानी को मौत के घाट उतारने की कोशिश की हालांकि गनीमत रही कि बेटी की जान बच गई। बेटी की चिल्लाने की आवाज सुनकर हम लोग जाग गए लेकिन उससे पहले ही वह भाग गया।
बेटे को माफ नहीं करूंगी मां बोली
वहीं दूसरी तरफ रामनरेश उर्फ गणेश गुर्जर की मां ऊषा गुर्जर भी अपने बेटे की करतूत पर शर्मिंदा है उनका कहना है कि उनके बेटे ने जो कृत्य किया है वह माफी के काबिल नहीं है। उसे शीघ्र पकड़ कर जेल में डाल दिया जाना चाहिए, उनकी बहू ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है, लेकिन बहू की इस हालत के लिए जिम्मेदार अपने बेटे को वह सलाखों के पीछे देखना चाहती हैं।
जल्द आरोपी होगा हिरासत में
वही मामले की जानकारी देते हुए बेहट थाने के एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि अपनी पत्नी को बिजली का करंट और गला दबाकर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Source link