घर से बुलाकर ले गए, स्ट्रेचर पर मृत पड़ा मिला…: चाचा बोला-हत्या की गई है दबंग कभी भी घर से उठाकर ले जाते थे

[ad_1]

ग्वालियरएक मिनट पहले

मृतक धर्मेन्द्र कुशवाह, पड़ोसी दबंग जबरन काम कराने ले गया, संदिग्ध हालात में हुई मौत

  • जगनापुरा गली नंबर-1 मेवाती मोहल्ला की घटना

ग्वालियर में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। सुबह इलाके का दबंग जबरदस्ती काम कराने के लिए खेत पर ले गया था। रात को परिजन को सूचना दी थी युवक को करंट लग गया है। जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो मजदूर स्ट्रेचर पर मृत पड़ा मिला है। मृतक के चाचा ने भतीजे की मौत को हादसा नहीं हत्या बताकर सवाल खड़े किए हैं। चाचा का कहना है कि करंट लगने के कोई निशान मिली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया है। पड़ताल की जा रही है।

पोस्टमार्टम के बाद शव वाहिका में शव रखते हुए परिजन

पोस्टमार्टम के बाद शव वाहिका में शव रखते हुए परिजन

शहर के बहोड़ापुर मेवाती मोहल्ला स्थित जगनापुरा गली नंबर एक निवासी 42 वर्षीय धर्मेन्द्र कुशवाह पेशे से मजदूर था। अभी तक उसका विवाह भी नहीं हुआ है। वह पास ही रहने वाले दबंग भूरा यादव व गजेन्द्र यादव से काफी परेशान था। वह कभी भी घर पर आकर जबरन उसे खेत पर काम करने उठाकर ले जाते थे। गुरुवार सुबह 9 बजे जब धर्मेन्द्र काम की तलाश में जा रहा था। तभी जगनापुरा गली नंबर दो निवासी भूरा यादव उसे घर से अपने साथ खेत पर काम कराने ले गया था। रात को भूरा के बड़े भाई गजेन्द्र यादव ने धर्मेन्द्र के चाचा राजू कुशवाह को कॉल कर बताया कि धर्मेन्द्र को काम करते समय करंट लग गया है। उसकी हालत नाजुक है वह अस्पताल में है, जल्दी आ जाओ।
परिजन पहुंचे तो स्ट्रेचर पर पड़ा शव
– मृतक के चाचा राजू ने बताया कि जब सूचना मिली कि भतीजे को करंट लग गया है तो हम परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे। देखा कि वहां वह मृत अवस्था में स्ट्रेचर पर पड़ा था। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर शव को डेड हाउस में रखवाने भेज दिया। सूचना मिलते ही बहोड़ापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मर्ग कायम कर लिया है।
चाचा बोला-शरीर पर कहीं भी करंट के निशान नहीं है
– मृतक के चाचा राजू कुशवाह ने धर्मेन्द्र की मौत को हत्या बताया है। उनका कहना है कि करंट लगने के निशान शरीर पर कहीं नहीं है। जिसकी मौत करंट से होती है तो शव झुलस जाता है, लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ है। यह हत्या है और इसे हादसे का रूप दिया जा रहा है। पुलिस ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। जिससे मौत के कारणों का पता चल सके।
पुलिस का कहना
– इस मामले में बहोड़ापुर पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम मंे मौत के कारणों का खुलासा हो जाएगा। जो कारण मौत के निकलकर सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button