घर में टॉयलेट गए तो बैठा था विशालकाय अजगर, फिर..

यूपी के श्रावस्ती जिले में एक घर के टॉयलेट में विशालकाय अजगर के बैठा रहने से परिजनों मे हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर अजगर को कब्जे में लिया।तहसील जमुनहा के सरहदी ग्राम पंचायत लालबोझा दरबेश गांव के मजरा कोदिया गांव निवासी लोरी यादव के परिजन गुरुवार की सुबह सोकर उठने पर घर के बाहर बने शौचालय में गए थे। दरवाजा खोलने पर अन्दर विशालकाय अजगर बैठा दिखा। जिस पर परिजन चीखते चिल्लाते बाहर भाग लिया। जिसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीणो की भीड़ लग गई। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। सूचना पर हरदत्तनगर गिरण्ट रेंज वन विभाग के दरोगा अजय कश्यप ने अपने कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को काबू में किया। जिससे परिजनों के साथ ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

Related Articles

Back to top button